SAIL News: SESBF का लाभांश अबकी बार केवल 8% तय, कार्मिकों को NPS में निवेश की सलाह
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के SESBF की 84वीं बैठक में 8% लाभांश निर्धारित किया गया। बैठक में एनपीएस में निवेश करने की सलाह दी गई, जिससे कर लाभ और अधिक रिटर्न की संभावना बढ़ेगी। आगामी बैठक में NPS में निवेश का विकल्प अनुमोदित हो सकता है।