खुशखबरी, बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, OROP 3, 18 माह D.A एरियर

23 जुलाई को पेश होने वाले बजट से कई उम्मीदें लगाये पेंशनर्स को राहत की खबर मिलने की उम्मीद है, ये कुछ महत्वपूर्ण ऐलान हैं जो इस बजट में हो सकते हैं।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

खुशखबरी, बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, OROP 3, 18 माह D.A एरियर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पारंपरिक हलवा समारोह में भाग लिया, जो बजट की तैयारी के अंतिम चरण का प्रतीक है। 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देने की उम्मीद है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

OROP 3 और डीए

कई पेंशनर्स ने 23 तारीख को ओआरओपी 3 और डीए बढ़ाने की उम्मीद जताई है। पेंशनर्स का मानना है कि इस बजट में उनकी मांगों को शामिल किया जाएगा।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इनकम टैक्स फाइलिंग

ऑल गुजरात फेडरेशन टैक्स कंसल्टेंट्स ने वित्त मंत्री से आईटीआर फाइलिंग की डेट 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त करने की मांग की है, जिससे जनता को सहूलियत मिलेगी।

एमएससीपी और पेंशनर्स

कुछ पेंशनर्स ने एमएससीपी को लेकर रिकॉर्ड से अपनी सर्विस रेगुलराइज करने की अपील की है। रिकॉर्ड इस मामले पर आर्मी हेड क्वार्टर से बात कर रहा है।

स्पर्श पोर्टल से एनुअल स्टेटमेंट

पेंशनर्स स्पर्श पोर्टल पर जाकर अपनी एनुअल स्टेटमेंट देख सकते हैं। पेंशनर्स ने इसे उपयोगी बताया है और अपनी आईटीआर फाइलिंग के लिए इसका उपयोग किया है।

18 महीने का डीए एरियर

टीवी पर खबर आई है कि सरकार 18 महीने का डीए एरियर देने पर विचार कर रही है। कई पेंशनर्स ने इस खबर की पुष्टि की है।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें