EPF Payment – EPFO पोर्टल से ऑनलाइन PF पेमेंट

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाए गए Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) के माध्यम से नौकरी करने वाले कर्मचारियों को EPF (Employees’

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बनाए गए Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) के माध्यम से नौकरी करने वाले कर्मचारियों को EPF (Employees’ Provident Fund) प्रदान किया जाता है। EPF योजना से संबंधित नियम/शर्तें कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम 1952 (PF & MP Act) द्वारा शासित होते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के भविष्य को संरक्षित करना है। साथ ही कर्मचारी एवं Employer के लिए भविष्य निधि में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर बचत को बचाना है। जिसके लिए कर्मचारी एवं Employer, EPF account में योगदान करते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
EPF Payment Online on EPFO Portal
EPF Payment Online on Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) Portal

सितंबर 2015 से केंद्र सरकार द्वारा सभी संगठनों/प्रतिष्ठानों/कंपनियों के लिए EPFO वेबसाइट या अधिकृत बैंकों की वेबसाइट के द्वारा PF Payments को ऑनलाइन अनिवार्य कर दिया गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको EPFO portal पर ऑनलाइन EPF Payment (EPF Payment Online on EPFO portal) से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगें। जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन EPF Payment की प्रक्रिया जान सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPF- Employees’ Provident Fund

EPF नौकरी करने वाले कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें कर्मचारी एवं कंपनी दोनों ही समान रूप से धनराशि का योगदान कर भविष्य निधि की बचत करते हैं। PF एवं MP act के अंतर्गत वे सभी संगठन/कंपनी जिनमें 20 या 20 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है, उन सभी को EPFO में अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना चाहिए। यदि ऐसा संगठन एक बार EPFO में पंजीकृत हो जाता है तो फिर वह 20 से कम कर्मचारी होने पर भी अधिनियम द्वारा शासित रहता है। EPF के लिए अधिनियम द्वारा निर्धारित पात्रताओं का पालन करना होता है।

EPF संबंधित अपडेट

  • वर्ष 2023-24 के वित्तीय बजट में केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा EPF पर वार्षिक रूप से 8.15% का ब्याज प्रदान करने की घोषणा की गई, इस से पूर्व वर्ष 2021-22 में ब्याज 8.10% था।
  • क्रिप्टो एवं NFT जैसी सभी वर्चुअल डिजिटल करंसी के ट्रांसजेक्शन पर 30% टैक्स लगाया जाएगा। जिसमें अधिग्रहण (Acquisition) की लागत के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कटौती की अनुमति नहीं होगी।
  • डिजिटल करंसी से होने वाले नुकसान की भरपाई को किसी अन्य आय से समायोजित नहीं किया जाएगा।
  • डिजिटल Assets गिफ्ट में प्राप्त करने वालों को टैक्स देना होगा।

PF Payment Online की ऑनलाइन प्रक्रिया

जैसा कि आप जानते हैं PF को Employee एवं Employer दोनों ही संयुक्त रूप से जमा करते हैं लेकिन PF अकाउंट में payment सिर्फ Employer ही कर सकते हैं क्योंकि Employer ही PF ऐक्ट में पंजीकृत होते हैं। PF Payment Online की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार होती है:

  • सबसे पहले Employer अपने ECR (Electronic Challan Cum Return) के Username एवं Password का प्रयोग कर Sign IN पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आपके संगठन के PF विवरण की जांच करें एवं देखें की जानकारी सही है।
  • अब आप Payment विकल्प में जाएं एवं ECR Upload पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अब Wage Month, वेतन विवरण की तारीख एवं Contribution की दर चुनें तथा ECR Text File अपलोड करें।
  • आपके द्वारा अपलोड की गई ECR फाइल का सत्यापन होने के बाद आपको File Validation Successfully का मैसेज दिखता है। यदि फाइल में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो वह आपको दिख जाएगी, जिसे सुधार कर आप पुनः फाइल अपलोड कर सकते हैं। इसी पेज में आपको TRRN (Temporary Return Reference Number) प्राप्त होता है। अब आप Verify पर क्लिक करें।
  • ECR Summery Sheet बनाने के लिए Prepare Challan पर क्लिक करें।
  • अब आप Admin/Inspector शुल्क जमा करें एवं Generate Challan पर क्लिक करें।
  • चालान की राशि को सत्यापित करने के बाद आप Finalize पर क्लिक करें।
  • अब आप TRRN के सामने बने PAY पर क्लिक करें।
  • अब आप Payment Mode को Online चुनें और ड्रॉपडाउन मेनू में दिखने वाले किसी एक Bank का चयन करें एवं Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना नेट बैंकिंग का लॉगिन करना होता है एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ही Online Payment करनी होती है।
  • Payment के हो जाने पर अब आपको Transaction ID प्रदान की जाती है। आप e-Receipt भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस Transaction को EPFO पोर्टल पर अपडेट किया जाता है। एवं EPFO द्वारा TRRN नंबर पर Payment की पुष्टि की जाती है।

EPF योजना की पात्रता

  • 20 से अधिक अनुबंध कर्मचारियों से अधिक व्यक्तियों को रोजगार देने वाले संगठन/कंपनी को PF अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होना होता है।
  • 15,000 रुपये तक मासिक वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी PF Act के अंतर्गत लाभार्थी होने के पात्र होते हैं।
  • कोई भी Employer स्वेच्छा से EPFO में पंजीकरण कर सकते हैं।

Online EPF Payment सेवा प्रदान करने वाले बैंकों की सूची

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • HDFC बैंक
  • ICICI बैंक
  • इंडियन बैंक
  • Kotak Mahindra Bank
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • ऐक्सिस बैंक

उपर्युक्त प्रत्येक बैंक के लिए विशिष्ट Payment प्रक्रियाएँ उनकी संबंधित वेबसाइटों पर की जाती हैं। Employer इन बैंकों से ही कर्मचारी भविष्य निधि का भुगतान कर सकते हैं।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें