अपना UAN जानें, UAN पासबुक एवं सर्विस के बारे में जानें

नौकरी करने वाले कर्मचारी UAN से परिचित हो सकते हैं। UAN- Universal Account Number। यह कर्मचारियों के EPF (Employee’s Provident Fund) की जानकारी प्रदान करने

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

नौकरी करने वाले कर्मचारी UAN से परिचित हो सकते हैं। UAN- Universal Account Number। यह कर्मचारियों के EPF (Employee’s Provident Fund) की जानकारी प्रदान करने के लिए बना है। इसकी सहायता से कर्मचारी अपने सभी EPF खातों पर ध्यान दे सकता है। इस से भविष्य निधि के प्रबंधन को आसान बनाया जाता है। यदि आप अपने UAN के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा आप Universal Account Number की जानकारी, इसकी पासबुक एवं इस से प्राप्त होने वाली सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह कर्मचारी को PF से जुड़ी अनेक सेवाएं आसानी से प्रदान करता है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
अपना UAN जानें, UAN पासबुक एवं सर्विस के बारे में जानें
अपना UAN जानें, UAN पासबुक एवं सर्विस के बारे में जानें

UAN- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर

12 अंकों का यह विशिष्ट नंबर जिसे UAN कहते हैं इसे केंद्र सरकार के श्रमिक एवं रोजगार मंत्रालय के Employee Provident Fund Organization (EPFO) द्वारा बनाया जाता है। इसकी सहायता से कर्मचारी EPF से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकता है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर द्वारा किसी नागरिक के सभी EPF खातों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसकी सहायता से EPF को ट्रांसफर एवं उसमें उपलब्ध राशि की निकासी की जा सकती है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वर्तमान में भारत में 19 करोड़ से अधिक UAN हैं। इसमें यह भी कहा जाता है कि 7 भारतीय नागरिकों में से 1 नागरिक के पास UAN होता है। 2020-21 में EPFO ​​ने 2.52 करोड़ से अधिक UAN प्रदान करने का दावा किया है। UAN को एक बार आधार कार्ड से लिंक कर देने पर यह हमेशा के लिए एक ही रहता है।

अपना UAN जानें

यदि आपको अपना UAN पता न हो एवं आप उसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

  • सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
  • पोर्टल पर जाने के बाद Important Links में Know Your UAN पर क्लिक करें। UAN की स्थिति देखें
  • Know Your UAN के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, Captcha Code भरें और Request OTP पर क्लिक करें। UAN की स्थिति
  • OTP को वेरीफाई करने के बाद आप अपने UAN को देख सकते हैं। आपको आपके UAN की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

UAN Activation करें

UAN से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इसे ऑनलाइन एक्टिवेट करना होता है। UAN Activation करने के बाद कर्मचारी EPFO की सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकता है। UAN Activation की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • UAN Activation करने के लिए सबसे पहले Employee’s Provident Fund Organization की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
  • आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद मुख्य पेज में Important Links में से Activate UAN पर क्लिक करें।  UAN एक्टिवेट करें
  • अब नए पेज में UAN को Active करने के लिए UAN, Member ID, Aadhar, Name, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को दर्ज करें।
  • दिए गए Captcha Code को भरें एवं चैक बॉक्स पर टिक करने के बाद Get Authentication Pin पर क्लिक करें। UAN एक्टिवेट की प्रक्रिया
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करें।

उपर्युक्त प्रक्रिया द्वारा आप अपना Universal Account Number, Activate कर सकते हैं। इसके बाद आप लॉगिन कर अनेक सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

UAN पासबुक प्राप्त करें

जिस प्रकार बैंक की पासबुक होती है उसी प्रकार आप UAN की पासबुक प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप्स को पालन करें।

  • सबसे पहले EPFO India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पोर्टल के होम पेज में Services में जाएं एवं For Employees पर क्लिक करें। UAN पासबुक प्रक्रिया
  • नए पेज में आप Member Passbook पर क्लिक करें। UAN पासबुक प्रक्रिया देखें
  • अब आपको Sign in EPF Passbook & Claim Status के लिए अपना UAN एवं Password दर्ज करना है। UAN पासबुक देखने के लिए लॉगिन
  • जानकारी दर्ज करने के बाद Captcha Code भरें एवं Sign in पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार नए पेज में आपको आपकी UAN पासबुक प्राप्त होती है।

UAN कार्ड डाउनलोड करें

यदि आपके पास वैलिड EPF अकाउंट है एवं आपका UAN सक्रिय है तो नीचे दी गई प्रक्रिया द्वारा आप अपना UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप EPFO के Member Interface की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पोर्टल पर आप Member e-SEWA पर UAN, Password एवं Captcha दर्ज कर के Sign In करें। UAN साइन इन करें
  • अब आप अपने डैशबोर्ड में View में जाएं एवं UAN Card पर क्लिक करें।
  • अब अपना UAN card देखें एवं Download UAN Card पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप आसानी से अपना UAN card डाउनलोड कर सकते हैं।

UAN Services

EPFO पोर्टल की पर UAN की सहायता से आप अनेक सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

  • UAN में अपना मोबाइल नंबर लिंक करने से आप EPF से संबंधित जानकारियों को SMS की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।
  • UAN होने पर आप अपनी पासबुक को ऑनलाइन माध्यम से कभी भी डाउनलोड एवं प्रिन्ट कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी दूसरी कंपनी या नौकरी में जाते हैं तो आप अपनी पुराने EPF को UAN की सहायता से आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसकी सहायता से KYC की जा सकती है। एवं अकाउंट में होने वाली त्रुटियों को सुधार जा सकता है।

UAN के लाभ एवं विशेषताएं

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होने के लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • UAN की सहायता से कर्मचारी आसानी से अपने EPF में उपलब्ध राशि की जानकारी किसी भी समय प्राप्त कर सकता है।
  • यदि आप एक नौकरी छोड़ कर दूसरी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके EPF को आप आसानी से निकाल या ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इमरजंसी की स्थिति में आप UAN की सहायता से आसानी से अपना PF निकाल सकते हैं।
  • आपने पूर्व में जिन भी कंपनियों में कार्य किया है आप उनकी Members ID देख सकते हैं।

UAN नौकरी करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो नागरिक की भविष्य निधि के प्रबंधन को देखता है। इसकी सहायता से नौकरी बदलने पर भी नागरिक को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।

हेल्पलाइन

UAN एवं EPF से संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए आप नीचे दिए गए हेल्पडेस्क पर सुबह 9:15 से शाम 5:45 तक संपर्क कर सकते हैं:

UAN से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न: UAN कार्ड क्या होता है?

उत्तर: UAN कार्ड, UAN नंबर एवं KYC किए हुए दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करता है। इसके पिछली ओर हेल्पडेस्क प्रदान की जाती है।

प्रश्न: मिस्ड कॉल से UAN नंबर कैसे पता कर सकते हैं?

उत्तर: मिस्ड कॉल की सहायता से UAN जानने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल फोन से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करें।

प्रश्न: UAN साइन इन करने के लिए बनाए गए पासवर्ड की क्या विशेषता होनी चाहिए?

उत्तर: UAN साइन इन करने के लिए पासवर्ड को 8-25 विशिष्ट अक्षरों का बनाना होता है।

प्रश्न: UAN का प्रयोग करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: UAN का प्रयोग करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in है।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

1 thought on “अपना UAN जानें, UAN पासबुक एवं सर्विस के बारे में जानें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें