UAN से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How To link Aadhaar card With UAN number.

सरकार ने अब EPFO खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। यह कदम पीएफ खातों में धोखाधड़ी और गलतियों को रोकने में मदद करेगा। आप अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करके EPFO पोर्टल के माध्यम से अपना पीएफ खाता आधार से लिंक कर सकते हैं।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों को EPF (Employees Provident Fund) से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए UAN (Universal Provident Number) प्रदान किया जाता है। जिसकी सहायता से वे EPFO के UAN पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। UAN नंबर से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारी को अपने UAN नंबर से आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी होता है।

UAN से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How To link Aadhaar card With UAN number.
यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें (How To link Aadhaar card With UAN number) की जानकारी प्रदान करेंगे। जिस से आप उन सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो ऑनलाइन पोर्टल पर EPFO द्वारा प्रदान की गई है। भारत सरकार द्वारा PF से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए आधार नंबर को UAN नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिस से कर्मचारी स्कैम से बच सकते हैं। एवं ऐसे में PF अकाउंट की सुरक्षा भी हो जाती है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस लेख में देखें:

UAN से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रियाओं के माध्यम से आप यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। साथ ही UMANG एप की सहायता से भी आप ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। तीनों माध्यमों की जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है:

Latest NewsPF Withdrawal - 5 आसान स्टेप्स में PF Withdrawal करें

PF Withdrawal: 5 आसान स्टेप्स में PF Withdrawal करें

UAN पोर्टल से यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

  • सबसे पहले EPFO के UAN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद Member e-SEWA में अपना UAN नंबर एवं Password दर्ज करें। दिया गया Captcha भरें एवं Sign IN पर क्लिक करें।
    UAN साइन इन करें
  • पोर्टल पर साइन इन होने के बाद Manage में जाएँ एवं KYC पर क्लिक करें। EPF bank KYC
  • नए पेज में आपको Click on KYC Document to Add दिखाई देगा, जिसमें बैंक, PAN, Aadhaar, Passport के विकल्प आपको मिलते हैं। Aadhaar पर क्लिक करें।
  • Aadhaar पर क्लिक करते ही आपको आधार कार्ड में लिखा हुआ नाम एवं आधार नंबर दोनों ही दर्ज करने हैं। घोषणा के चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Save पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपके द्वारा आधार नंबर को यूएएन से लिंक करने का आवेदन किया जाता है। इसके बाद UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा आपके आवेदन को सत्यापित किया जाता है। एवं आधार नंबर, UAN से लिंक कर दिया जाता है।

यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक होने की स्थिति देखें

  • सबसे पहले UAN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • पोर्टल के Member e-SEWA में अपना UAN नंबर, पासवर्ड दर्ज करें। Captcha भरें एवं Sign IN पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर साइन इन होने के बाद Manage पर जाएँ एवं KYC पर क्लिक करें।
  • अब आपको Currently Active KYC की जानकारी दिख जाएगी। जिसमें आप अपना आधार नंबर देख सकते हैं।

उमंग एप से आधार को यूएएन से लिंक करें

यदि आपके मोबाइल में UMANG एप नहीं हैं तो डाउनलोड करें एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर से एप में लॉगिन करें।

  • सबसे पहले UMANG एप में जाएँ।
  • एप के सर्च बार में EPFO टाइप करें।
  • अब Employee Centric Services में e-KYC Services में Aadhaar Seeding पर क्लिक करें।
  • आप अपना UAN नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब पीएफ अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP के लिए Get OTP पर क्लिक करें। एवं OTP को Submit करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर नंबर दर्ज करें। एवं मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP भेजें। एवं आए हुए OTP को Submit करें।
  • OTP सत्यापित होने के बाद आपका आधार नंबर आपके यूएएन से लिंक हो जाएगा।

ऑफलाइन माध्यम से यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक करें

  • सबसे पहले नजदीकी पीएफ ऑफिस में जाएँ। एवं Aadhar Seeding फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • अपने आधार से जुड़ी जानकारी सही से भरें।
  • मांगे गए आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, UAN एवं PAN कार्ड) की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करें।
  • अब फॉर्म को वापस कार्यालय में ही जमा कर दें।
  • EPFO द्वारा आपके द्वारा किए गए आवेदन का सत्यापन होने के बाद आपका आधार नंबर UAN से लिंक हो जाएगा।

आधार को यूएएन से लिंक करने के लाभ

  • यदि आपका आधार नंबर UAN से लिंक है तो ही आपके पीएफ अकाउंट में राशि जमा की जाती है। साथ ही पीएफ को तब ही निकाला जा सकता है जब UAN आधार नंबर से लिंक होगा।
  • आधार नंबर UAN से लिंक होने पर कंपनी से बिना प्रमाणित किए पीएफ को निकाला जा सकता है। लिंक होने पर यह कर्मचारी के व्यक्तिगत पहचान की पुष्टि करता है।
  • आधार नंबर को UAN से लिंक करने पर अकाउंट में होने वाली नाम, पते या जन्मतिथि की त्रुटियों को आसानी से सुधारा जा सकता है। यह कार्य घर से भी किया जा सकता है।
  • PF अकाउंट से संबंधित होने वाले स्कैम से कर्मचारी बच सकता है यदि उसका यूएएन आधार नंबर से लिंक हो।

इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रियाओं के माध्यम से आप अपने यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। यह आसानी से होने वाली प्रक्रिया है जिसे ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही किया जा सकता है। यह आवश्यक भी है कि कर्मचारी अपने आधार नंबर को UAN से लिंक करे जिस से उसका पीएफ अकाउंट सुरक्षित रह सकता है।

guest posting
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख लिखें

Latest NewsPF Account Correction: कितनी बार अपडेट कर सकते हैं पीएफ खाते में नाम, जन्मतिथि और बाकी जानकारी, जानिए सब कुछ

PF Account Correction: कितनी बार अपडेट कर सकते हैं पीएफ खाते में नाम, जन्मतिथि और बाकी जानकारी, जानिए सब कुछ

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें