EPFO Rule Change: अब PF खाते से निकाल सकेंगे पूरा पैसा, लेकिन मिनिमम बैलेंस का नया नियम जानना जरूरी, 7 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा

EPFO ने बदल दिए PF विदड्रॉ के बड़े नियम, जिससे 7 करोड़ कर्मचारियों को मिला सुनहरा मौका अब पूरा पैसा निकालना आसान, लेकिन नए मिनिमम बैलेंस की शर्त जानना जरूरी है वरना होगी दिक्कत!

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO Rule Change: अब PF खाते से निकाल सकेंगे पूरा पैसा, लेकिन मिनिमम बैलेंस का नया नियम जानना जरूरी, 7 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा
EPFO Rule Change: अब PF खाते से निकाल सकेंगे पूरा पैसा, लेकिन मिनिमम बैलेंस का नया नियम जानना जरूरी, 7 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा

अगर आप सैलरी पाने वाले कर्मचारी हैं और आपका PF खाता है, तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने लगभग 30 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए PF निकासी से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब सदस्य अपने खाते से 75% राशि तक आसानी से निकाल पाएंगे, जबकि 25% अमाउंट मिनिमम बैलेंस के रूप में रखना अनिवार्य होगा।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अब निकासी होगी पहले से आसान

EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में नए नियमों को मंजूरी दी गई है। अब नौकरीपेशा लोग अपने PF खाते से अपना और नियोक्ता दोनों का हिस्सा निकाल सकेंगे। पहले आंशिक निकासी के लिए 13 तरह की शर्तें थीं, लेकिन अब ये घटाकर सिर्फ तीन कर दी गई हैं शिक्षा या विवाह, मकान संबंधी जरूरतें, और विशेष परिस्थितियां

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अब शिक्षा के लिए 10 बार तक और शादी के लिए 5 बार तक निकासी की अनुमति मिलेगी। पहले यह सीमा केवल 3 बार थी। इसके अलावा, अब सिर्फ 12 महीने की नौकरी पूरी करने के बाद भी आंशिक निकासी की सुविधा मिलेगी।

25% मिनिमम बैलेंस की शर्त

EPFO ने यह सुनिश्चित किया है कि सदस्य के खाते में कम-से-कम 25% राशि बनी रहे। इस राशि पर हर साल 8.25% ब्याज की कंपाउंडिंग होती रहेगी। यानी पैसा निकालने की आजादी के साथ-साथ आपका फंड भी भविष्य के लिए बढ़ता रहेगा।

अब बिना वजह बताए भी निकाल सकेंगे पैसा

पहले प्राकृतिक आपदा, बेरोजगारी या महामारी जैसी परिस्थितियों में निकासी के लिए कारण बताना पड़ता था। अब यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। किसी भी विशेष परिस्थिति में सदस्य बिना कारण बताए निकासी कर सकेंगे। इससे क्लेम खारिज होने की परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

ऑटोमैटिक सेटलमेंट से होगा तुरंत भुगतान

EPFO पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाते हुए ‘EPFO 3.0’ फ्रेमवर्क पर काम कर रहा है। इसमें क्लाउड-बेस्ड सिस्टम, मोबाइल ऐप और ऑटो-क्लेम सेटलमेंट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। इसके बाद PF पैसे की निकासी के लिए दस्तावेज़ अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। दावे पूरी तरह ऑटोमैटिक सिस्टम के जरिए निपटाए जाएंगे।

संगठन ने फाइनल सेटलमेंट की अवधि को 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीने और पेंशन निकासी की अवधि को 36 महीने तक किया है। इससे सदस्यों को आवश्यकता पड़ने पर समय से पहले पैसा निकालने में आसानी होगी।

पेंशनर्स के लिए डिजिटल सुविधा

EPFO ने EPS-95 पेंशनर्स के लिए भी एक राहतभरी सुविधा शुरू की है। अब बुजुर्ग पेंशनर्स अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) को घर बैठे जमा कर सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया बैंकों या CSC केंद्रों पर करनी पड़ती थी। अब यह पूरी तरह निःशुल्क होगी और इसका खर्च EPFO खुद वहन करेगा। यह कदम खासकर उन पेंशनर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो ग्रामीण या दूरदराज़ क्षेत्रों में रहते हैं।

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें