नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए EPFO खाता रिटायरमेंट के बाद बड़ा सहारा होता है. लेकिन कई बार EPFO खाते में गलत जानकारी दर्ज हो जाती है, जिस वजह से पैसे निकालने समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि आपके PF खाते में एग्जिट डेट ( Exit Date) गलत हो गई है तो तुरंत अपने खाते को वेरिफाई करें और खाते को अपडेट करें.
एग्जिट डेट को सही कैसे करें ?
यदि आपके EPF खाते में गलत निकासी तिथि दर्ज हो गई है, तो इसे ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पुराने ऑफिस से संपर्क करना होगा. उन्हें एक पत्र लिख या ईमेल भेजकर अपनी सही एग्जिट डेट बतानी होगी. कम्पनी को एक “सुधार पत्र” (Correction Letter) देना होगा जिसमें आपकी सही निकास तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज होती है, फिर उस लेटर को EPFO ऑफिस में जाकर जमा कर लीजिए. फॉर्म वेरिफाई होने के बाद एग्जिट डेट सही हो जायेगी.
इसे भी पढ़े : पीएफ की दावा स्थिति कैसे पता करें?
2 महीने के अंदर खुद कर सकते है अपडेट
ईपीएफओ में अपने कर्मचारियों को ये सुविधा दी है कि कर्मचारी नौकरी छोड़ने के दो महीने के भीतर अपनी Exit Date को खुल बदल सकता है. इसके लिए दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके login कर लीजिए.
- इसके बाद क्लेम विकल्प पर जाकर ‘पीएफ क्लेम (Form 31)’ चुनें।
- इसे फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी, जिसमे निकासी तिथि भी शामिल होगी.
- अब आपको अपने पुराने ऑफिस के द्वारा जारी किए गए “सुधार पत्र” और अन्य आवश्यक देस्तावेजो को अपलोड करना है.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करें, आप अपने क्लेम की स्थिति EPFO पोर्टल पर ट्रैक कर सकते हैं।
ध्यान रखे, कि नौकरी छोड़ने की डेट तभी अपडेट की जा सकती है, जब आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होगा. क्योंकि आधार से जुड़े नंबर पर OTP आता है, जिसकी मदद से ही एग्जिट डेट अपडेट की जा सकती है. साथ ही आपका UAN नंबर Active होना चाहिए और उसे आधार से लिंक होना चाहिए.