EPFO Pension: क्या नौकरी के साथ भी ले सकते हैं EPS पेंशन? क्या हैं EPFO के नियम? जानें

क्या आप जानते हैं कि EPFO की EPS पेंशन सिर्फ रिटायरमेंट के बाद ही नहीं, बल्कि नौकरी करते समय भी ली जा सकती है? जानिए पूरी प्रक्रिया, जरूरी शर्तें, नियम और टिप्स जो आपकी पेंशन को एक्टिव रखने में मदद करेंगे। इससे आप बिना कोई गलती किए अपने हक का लाभ उठा सकते हैं और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

जब हम अपने भविष्य की सुरक्षा पर विचार करते है तो हर कर्मचारी के दिमाग में इंश्योरेंस और पेंशन का विचार आता है. भारतीय कर्मचारी भविष्य निगम (EPFO) के तहत, कर्मचारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक नियमित पेंशन योजना (EPS) प्रदान की जाती है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
EPFO Pension: क्या नौकरी के साथ भी ले सकते हैं EPS पेंशन? क्या हैं EPFO के नियम? जानें
EPFO Pension: क्या नौकरी के साथ भी ले सकते हैं EPS पेंशन? क्या हैं EPFO के नियम? जानें

EPS कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट योजना है. जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा संचालित किया जाता है. ये योजना उन कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने किसी कंपनी में काम किया हो और काम किए हुए 58 वर्ष पूरे हो चुके हो, EPS की शुरूआत 1995 में हुई थी।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में योगदान

कर्मचारी और कंपनी दोनों ही EPS फंड में समान योगदान करते है. किसी भी कंपनी में ये योगदान 12% होता है. कर्मचारी का पूरा योगदान 12% EPF खाते में जमा होता है, कम्पनी का योगदान 3.67% EPF खाते में जमा होता है और 8.33% EPS में जमा होता है. सबसे पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) दो अलग -अलग योजना है, जिसमे योजदान अलग -अलग तरीके से होता है।

क्‍या नौकरी के साथ भी ले सकते हैं EPS पेंशन?

कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि क्या नौकरी के दौरान EPS पेंशन ली जा सकती है ? जी हाँ, कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान EPS पेंशन ली सकते है. ये एक प्रकार की इंश्योरेंस सुविधा है जो कर्मचारी को उसके भविष्य की देखभाल के लिए दी जाती है।

EPFO के नियम?

  • ईपीएफओ के तहत जो कर्मचारी EPFO सब्सक्राइबर हैं, तो EPFO के तहत कोई भी कर्मचारी जो ईपीएफओ में अपना योगदान करता है और नौकरी किए हुए 10 साल पूरे हो चुके है और उसकी आयु 50 साल से अधिक है, तो वह पेंशन लेने का अधिकारी हो जाता है, लेकिन 10 साल से कम अवधि होने पर पेंशन के लिए जमा राशि को बीच में कभी भी निकाल सकते है।
  • EPFO पेंशन का लाभ लेने के लिए 10 साल की नौकरी और कर्मचारी की 50 साल से अधिक उम्र होना जरूरी है, यदि आपकी उम्र 50 साल से कम है, तो आप पेंशन के लिए क्लेम नहीं कर सकते है, नौकरी छोड़ने के बाद आपको सिर्फ EPF में जमा की हुई रकम मिलेगी।
  • यदि कोई कर्मचारी 10 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद 58 वर्ष से पहले पेंशन लेना चाहता है तो उसे कम पेंशन मिलेगी, 58 साल से पहले पेंशन का दावा करने पर आपकी पेंशन प्रति वर्ष 4% की दर से कम हो जायेगी. उदाहरण के लिए, यदि कोई कर्मचारी 56 वर्ष से पहले मासिक पेंशन चाहता है तो उसे मूल पेंशन का केवल 92% हिस्सा मिलेगा।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें