EPFO का अलर्ट! नई नौकरी में UAN शेयर करना भूले तो हो सकती है बड़ी परेशानी
नई नौकरी जॉइन करते वक्त UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) शेयर करना बेहद जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका पीएफ ट्रांसफर अटक सकता है, और दोहरी मेंबरशिप की परेशानी हो सकती है। EPFO ने चेतावनी दी है कि इस छोटी सी लापरवाही से भविष्य में क्लेम और पेंशन पाने में बड़ी दिक्कतें आ सकती हैं।