UAN Login: UAN Portal से मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

EPF से संबंधित सहायता को ऑनलाइन करने के लिए EPFO द्वारा कर्मचारियों को UAN नंबर प्रदान किया जाता है। जिस से वे UAN Portal पर

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

UAN Portal से मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
UAN Portal से मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

EPF से संबंधित सहायता को ऑनलाइन करने के लिए EPFO द्वारा कर्मचारियों को UAN नंबर प्रदान किया जाता है। जिस से वे UAN Portal पर कार्य कर सकते हैं। यह EPFO द्वारा बनाया गया है ऑनलाइन वेब पोर्टल है। इसकी सहायता से कर्मचारी EPF से जुड़ी अनेक प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल से आप UAN Portal से मोबाइल नंबर बदलने (How to Change Mobile Number in UAN Portal) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UAN Activation करें

UAN नंबर की सहायता से किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त करने से पूर्व आपको अपने UAN नंबर को सक्रिय (Activate) करना होता है, इस के बाद ही आप UAN नंबर से पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं, UAN Activation की प्रक्रिया इस प्रकार है:

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आप EPFO Member e-SEWA पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पोर्टल में पहुँचने पर Important Links में से Activate UAN पर क्लिक करें। UAN एक्टिवेट करें
  • नए पेज में आप अपना UAN नंबर दर्ज करें, साथ ही आधार नंबर, जन्मतिथि, नाम, एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Captcha कोड भरें, चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Get Authorization Pin पर क्लिक करें। UAN एक्टिवेट की प्रक्रिया
  • अब आपको OTP प्राप्त होता है। जिसे दर्ज करें एवं Validate OTP & Activate UAN पर क्लिक करें।
  • उपर्युक्त प्रक्रिया का पालन करने पर आपको पोर्टल पर साइन इन करने के लिए पासवर्ड प्रदान किया जाता है। एवं आपका UAN नंबर Activate हो जाता है।

UAN Portal से मोबाइल नंबर बदलें

UAN को Activate करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

  • मोबाइल नंबर बदलने के लिए सर्वप्रथम आप EPFO India की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर Services में जाएं एवं for employees पर क्लिक करें। UAN पासबुक प्रक्रिया
  • नए पेज में कर्मचारियों के लिए दी गई Services में से Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें। कर्मचारियों के लिए दी गई Services में से Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें
  • अब आप Member Interface पोर्टल में Member e-SEWA में UAN नंबर एवं Password दर्ज करें। Captcha भरें एवं Sign IN पर क्लिक करें। UAN साइन इन करें
  • पोर्टल पर साइन इन करने के बाद अब आप Manage पर जाएं एवं Contact Details पर क्लिक करें।
  • अब आप Change Mobile Number में दो बार नया नंबर दर्ज करें एवं Get Authorization Pin पर क्लिक करें। UAN Portal से मोबाइल नंबर बदलें
  • नए मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।

उस प्रकार आप उपर्युक्त प्रक्रिया से मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

Password अपडेट करें

यदि आप अपना EPFO पोर्टल का साइन इन पासवर्ड भूल गए हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं:

  • पासवर्ड के लिए सर्वप्रथम आप EPFO Member e-SEWA पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पोर्टल पर जाने के बार Member e-SEWA में Forgot Password पर क्लिक करें। Password अपडेट करें
  • नए पेज में अब आप अपना UAN नंबर दर्ज करें।
  • दिए गए Captcha code को भरें एवं Submit पर क्लिक करें। Password अपडेट करें
  • नए पेज पर आपको आपके UAN से लिंक मोबाइल नंबर दिखाई देता है, जिस पर आप OTP भेज सकते हैं। अथवा मांगी गई जानकारी में अपना नाम, जन्मतिथि एवं जेंडर दर्ज कर verify पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आधार नंबर या PAN नंबर द्वारा उपर्युक्त जानकारी सत्यापित करने के बाद Verify पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को verify करें।
  • अब आप अपना Password सेट करें, एवं उसे दोबारा दर्ज कर कन्फर्म करें, एवं Submit पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के लाभ

  • मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आप 7738299899 पर SMS कर EPF अकाउंट में जमा धनराशि को देख सकते हैं।
  • नए पंजीकृत नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करने पर आप बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा किए गए Claim के स्टैटस को मोबाइल नंबर की सहायता से देख सकते हैं।
  • सत्यापन करने के लिए आपको नए पंजीकृत नंबर पर OTP को भेजना होता है।
  • किसी भी पुराने EPF अकाउंट में जमा राशि को नए EPF अकाउंट में जमा करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

उपर्युक्त जानकारी के द्वारा कर्मचारी UAN पोर्टल पर मोबाइल नंबर से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इस से होने वाले लाभ भी आप देख सकते हैं। यदि आप अपना साइन इन पासवर्ड भूल गए हों तो आप password को पुनः सेट कर UAN पोर्टल पर मौजूद सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

UAN संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न: क्या मिस्ड कॉल की सहायता से अपने मोबाइल नंबर से UAN प्राप्त कर सकते हैं?

उत्तर: हां, UAN पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर द्वारा 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर के आप UAN प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: UAN card पर क्या जानकारी प्रदान की जाती है?

उत्तर: UAN card पर कर्मचारी का नाम, 12 विशिष्ट अंकीय UAN नंबर, QR कोड जैसी जानकारी प्रदान की जाती है।

प्रश्न: यदि कोई कर्मचारी एक स्थान से दूसरे स्थान में नौकरी करने जाता है तो क्या उसका UAN नंबर बदलता है?

उत्तर: नहीं, UAN नंबर पोर्टेबल है, यह बदलता नहीं है, इसके साथ नया EPF अकाउंट लिंक कर दिया जाता है।

प्रश्न: UAN Activation के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

उत्तर: UAN Activation के लिए कर्मचारी के आधार नंबर, PAN कार्ड नंबर एवं बैंक पासबुक के विवरण की आवश्यकता होती है।

2 thoughts on “UAN Login: UAN Portal से मोबाइल नंबर कैसे बदलें?”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें