मोबाइल से ऑनलाइन UAN एक्टिवेट कैसे करें?

यदि आप PF प्राप्त करने वाले कर्मचारी हैं एवं ऑनलाइन माध्यम से PF से जुड़ी जानकारी एवं सेवाओं को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

यदि आप PF प्राप्त करने वाले कर्मचारी हैं एवं ऑनलाइन माध्यम से PF से जुड़ी जानकारी एवं सेवाओं को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको EPFO (Employees’ Provident Fund Organization) के आधिकारिक पोर्टल की सेवाएं प्राप्त करने के लिए Employer द्वारा 12 विशिष्ट अंकों का UAN (Universal Account Number) प्रदान किया जाता है। EPF से संबंधित किसी प्रकार की ऑनलाइन सेवा के लिए आपको सबसे पहले UAN एक्टिवेट (UAN Activation) करना होता है। जिसकी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप UMANG मोबाइल ऐप के द्वारा कैसे UAN का Activation कर सकते हैं यह जानकारी भी देख सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
मोबाइल से ऑनलाइन UAN एक्टिवेट कैसे करें?
मोबाइल से ऑनलाइन UAN एक्टिवेट करें

UAN एक्टिवेट करें- UAN Activation

यदि आप EPFO पोर्टल से अपने UAN का Activation करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें:

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • EPFO Member Interface में जाएं
  • Important Links में देखें
    • पोर्टल में जाने के बाद अब आप Important Links में Activate UAN पर क्लिक करें। UAN एक्टिवेट करें
  • जानकारी दर्ज करें
    • नए पेज में मांगी गई जानकारी (UAN नंबर, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि) को दर्ज करें।
  • Get Authorization Pin
    • मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद Captcha भरें, Declaration के चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
      UAN एक्टिवेट की प्रक्रिया
  • OTP दर्ज करें
    • अब आपके मोबाइल नंबर पर आए 4 अंक के OTP को दर्ज करें, Disclaimer के चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करें। UAN नंबर Activate करें

इस प्रकार आपका UAN एक्टिवेट होने की पुष्टि आपको मोबाइल नंबर पर आए SMS के माध्यम से हो जाएगी जिसमें आपको Sign IN करने के लिए Password भी प्रदान किया जाता है।

UMANG ऐप से UAN Activate करें

यदि आप UMANG मोबाइल ऐप की सहायता से UAN नंबर को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में UMANG application को इंस्टॉल करना होगा, उसके बाद आप नीचे दी गई प्रक्रिया से UAN Activate कर सकते हैं:

  • सबसे पहले UMANG ऐप पर जाएं।
  • ऐप में जाने के बाद Search बॉक्स में EPFO सर्ज कर Search करें।
  • अब Employee Centric Services में से UAN Activation पर क्लिक करें। UMANG ऐप से UAN Activate करें
  • UAN नंबर को चुनें, एवं मांगी गई सभी जानकारी (UAN नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि) दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर में आए OTP को दर्ज करें। Declaration को पढ़ कर उसके चेक बॉक्स पर टिक करें। एवं Submit पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको UAN Activation का SMS प्राप्त हो जाता है। जिसमें आपको Password भी प्रदान किया जाता है।

UAN नंबर Activate करने के लाभ

जब कोई EPF प्राप्त करने वाला कर्मचारी अपने UAN नंबर को Activate कर देता है तो उसे UAN Activation से संबंधित निम्न लाभ प्राप्त होते हैं:

  • UAN एक्टिवेशन के बाद कर्मचारी ऑनलाइन पोर्टल से अपनी EPF पासबुक को प्रिन्ट/डाउनलोड कर सकता है।
  • UAN Activate होने पर कर्मचारी SMS या Missed Call की सहायता से अपना PF बैलेंस चेक कर सकता है।
  • UAN एक पोर्टेबल नंबर होता है। UAN नंबर के साथ कर्मचारी अपने सभी पुराने-नए EPF अकाउंट को जोड़ सकता है।
  • UAN एक्टिवेशन होने पर कर्मचारी नई कंपनी में कार्य करने पर, पुरानी कंपनी से प्राप्त EPF को आसानी से ट्रांसफर कर सकता है।
  • यदि कर्मचारी का UAN Activate हो तो वह बिना Employer की सहायता के या बिना किसी कार्यालय में गए आसानी से स्वयं ही EPF Withdrawal कर सकता है।
  • कर्मचारी UAN की सहायता से ही अपने EPF अकाउंट में होने वाली गतिविधियों अर्थात Transaction को देख सकता है। जिस से उसे मासिक EPF की जानकारी भी प्राप्त होती है।
  • कर्मचारी अपना UAN card डाउनलोड कर सकता है एवं अपने बैंक के अकाउंट या मोबाइल नंबर में परिवर्तन कर सकता है।

इस प्रकार यदि EPF से जुड़े ऑनलाइन किसी भी प्रकार के लाभ को कोई कर्मचारी प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए वह अपने UAN नंबर को आसानी से मोबाइल के द्वारा आधिकारिक पोर्टल से या UMANG ऐप से भी Activate कर सकता है।

UAN Activation से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न: UAN क्या होता है?

उत्तर: UAN जिस Universal Account Number भी कहते हैं। EPF से जुड़ी जानकारियों एवं उसके प्रबंधन को कर्मचारी UAN की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। यह 12 अंकों का एक विशिष्ट नंबर होता है।

प्रश्न: UAN नंबर के Activation करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: UAN नंबर के Activation करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट है।

प्रश्न: EPF से जुड़ी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कैसे किया जा सकता है?

उत्तर: EPF से जुड़ी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर्मचारी को UAN activate करना होता है।

प्रश्न: अपने UAN नंबर को कैसे जानें?

उत्तर: UAN नंबर को जानने के लिए EPFO के आधिकारिक पोर्टल में Know your UAN पर क्लिक कर जानकारी दर्ज करें, आपको आपका UAN नंबर प्राप्त हो जाएगा।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

1 thought on “मोबाइल से ऑनलाइन UAN एक्टिवेट कैसे करें?”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें