खुशखबरी, सभी पेन्शनभोगी ध्यान दें, सिनियर सिटीजन/पेंशनधारकों को शानदार तोहफा, एक साथ मिले कई बड़े तोहफे

केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन्स और पेन्शनधारकों के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है। इस योजना के तहत, इन ग्रुप्स को एक साथ मिलेंगे कई बड़े तोहफे और लाभ। सभी पेन्शनभोगी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

खुशखबरी, सभी पेन्शनभोगी ध्यान दें, सिनियर सिटीजन/पेंशनधारकों को शानदार तोहफा, एक साथ मिले कई बड़े तोहफे,

भारत सरकार के आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं सीनियर सिटीजन को कई प्रकार की छूट प्रदान की जाती है। भारत सरकार के अनुसार जिस व्यक्ति की आयु ६० वर्ष से अधिक होती है उसको वरिष्ठ एवं सीनियर सिटीजन के नाम से जाना जाता है। केवल यह ही नहीं बल्कि 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को अति वरिष्ठ नागरिक कहां जाता है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सीनियर सिटीजन को किस प्रकार की छूट मिलती है ?

आप सभी को यह जानकारी प्रदान कर दे की सीनियर सिटीजन को कई प्रकार की छूट प्रदान की जाती है। जिसके बारे में यहां पर जानकारी विस्तारपूर्वक बताए हुई है। जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1) आयकर में छूट:

  • सामान्य नागरिकों के लिए 2.5 लाख रुपए की सीमा है। लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए यही सीमा बढ़ जाती है और ₹3 लाख हो जाती है। वही इसके साथ-साथ यह भी जान लीजिए की अति वरिष्ठ नागरिकों के किए यह सीमा ₹5 लाख रुपए है।

2) अग्रिम कर में छूट:

  • आप सभी को यह जानकारी प्रदान कर दें की वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों अग्रिम कर के भुगतान के लिए छूट प्रदान की गई है। लेकिन तब जब आयकर/वर्ष ₹10,000 से ज्यादा हो।

3) पेंशन पर मानक कटौती:

  • आप सभी को यह बता दे की वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन पर 50000 रुपए की मानक कटौती भी दी जाती है।

4) चिकित्सा बीमा प्रीमियम:

  • आप सभी यह भी जान लीजिए की वरिष्ठ एवं अति वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम या फिर चिकित्सा व्यय के लिए ₹25,000 की बजाय ₹50,000 प्रति वर्ष छूट प्रदान की जाती है।

5) विकलांगता के आधार पर छूट:

  • आप सभी यह भी जान लीजिए की वरिष्ठ एवं अति वरिष्ठ नागरिकों को धारा 80 DD के अंतर्गत विकलांगता के अंतर्गत प्रति वर्ष ₹75,000 से ₹1,09,000 तक की छूट प्रदान की जाती है।

6) निर्दिष्ट बीमारियों के लिए छूट:

  • आप सभी यह भी जान लीजिए की वरिष्ठ एवं अति वरिष्ठ नागरिकों कैंसर, एड्स, पार्किंसन, डिमेंशिया आदि जैसी कई अन्य बीमारियों के इलाज के लिए 1 लाख रुपए तक की छूट प्रदान की जाती है। वही अगर बात आम व्यक्ति की करें तो 40 हजार रुपए तक की छूट प्रदान की जाती है।

अन्य महत्वपूर्ण लाभ

1. आयकर रिटर्न दाखिल करना:

  • आप सभी को यह बता दे की वरिष्ठ नागरिकों को कागज पर आयकर रिटर्न दाखिल करने की अनुमति प्रदान की जाती है। वही सामान्य व्यक्ति के लिए ई – फीलिंग करना अनिवार्य है।

2. ब्याज आय पर छूट:

  • आप सभी को यह बता दे की वरिष्ठ नागरिकों आयकर अधिनियम धारा 80 TTA के अंतर्गत डाकघर से मिलने वाली इनकम पर 50 हजार रुपए प्रति वर्ष छूट प्रदान की जाती है।

3. फॉर्म नंबर 15 H का उपयोग:

  • आप सभी को यह बता दे की वरिष्ठ नागरिकों को RD, FD, लाभांश, पेंशन या फिर किसी अन्य किसी निवेश के जरिए आई आय पर बैंक से TDS (स्रोत पर कर कटौती) का दावा करने के लिए वे फॉर्म नंबर 15 H का उपयोग कर सकते हैं।

4. आयकर रिटर्न से छूट:

  • आप सभी को यह बता दे की वरिष्ठ नागरिकों की आय का श्रोत केवल पेंशन या फिर या फिर जमा की हुई राशि का ब्याज है तो उन्हें बैंक द्वारा आयकर कटौती के लिए जिम्मेदारी होगी। इसके साथ-साथ आप सभी को यह भी बता दे की जिन नागरिकों की आयु 75 वर्षों से अधिक है। उन सभी नागरिकों को आयकर रिटर्न दाखिल करने से मुक्ति प्रदान की गई है।

5. रिवर्स मॉर्गेज पर छूट

  • आप सभी को यह बता दे की वरिष्ठ नागरिकों को प्रॉपर्टी के रिवर्स मॉर्गेज को कैपिटल लाभ में शामिल नहीं किया जाएगा और इसे आय में शामिल करने की छूट दी जाएगी।
eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

4 thoughts on “खुशखबरी, सभी पेन्शनभोगी ध्यान दें, सिनियर सिटीजन/पेंशनधारकों को शानदार तोहफा, एक साथ मिले कई बड़े तोहफे”

  1. मोदी ने आज तक भारत के नागरिकों या पेंशन भोगियों के लिए 10 साल में नुकसान करने के अलावा नागरिकों को नुक्सान ही दिया है तो अब विश्वास नहीं किया जा सकता कि मोदी कभी आम जनता या वरिष्ठ लोगों को लाभ का कोई काम कर सकता है अरे 10 साल में जितना इसने, रेलवे आदि में मिलने वाले छूट को वरिष्ठ नागरिकों को लूटा है 10 साल पुनः यदि बहाल भी कर दे तब भी इसने 20 साल भारत के वरिष्ठ नागरिकों को पीछे ढकेल दिया।

    प्रतिक्रिया
  2. Modi sir ne desh ke liye acha kam kiya hai no doud per modi ne pention walo ka kuch bala nahi kiya modi jara sochey ki 1000 mai vrada avastha mai gujara ho sakta hai kya jaha hajaro bimariya gar kar jati hai modi ne desh ke vrado ko marne per majbur kar diya hai ab unke vade sab bekar hai aaj job walo ki pagar 13000/se 15000 tak hai sochey jara desh mai aisa kanoon ku nahi la sakta ki sab ko sab saman mile garib aur garib hota jata hai ant mai garib khatam ho jata hai
    Ye hai modi ka kanoon garib ko luto bs

    प्रतिक्रिया
  3. Modi government is insincere and heartless, who is not able to understand and digest the difficulties of sr citizens and regularly helping the business and most poor class only. Middle class sr. Citizens are left to die hungry and without any source of income, on the mercy of god.. It’s really shame and disgusting attitudes demonstrated by the government who had promised 10 years back to resolve the issue if their party comes in power. Now they are cheating and betrying the trust keeping silence on this issue and also withdrwan all the concession enjoyed during the congress regime please… Trust the wiser counsel shall prevail upon them soon????????? 🙏🙏🙏🙏🙏🙏@

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें