EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! अब PF से जुड़ा ये जरूरी काम घर बैठे होगा आसान
EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर-UAN जनरेट और एक्टिवेट करने के लिए फेस ऑथंटिकेशन टेक्नॉलजी शुरू की है। अब कोई भी कर्मचारी उमंग ऐप से खुद UAN जनरेट कर सकता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित, संपर्क-रहित और आसान है, जिससे कर्मचारियों को डेटा एरर जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।