EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें

EPFO Update: वर्तमान में किसी भी सरकारी कार्य फिर चाहे वह किसी योजना का लाभ लेना हो, राशन कार्ड का नवीकरण या बैंक में कुछ

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें

EPFO Update: वर्तमान में किसी भी सरकारी कार्य फिर चाहे वह किसी योजना का लाभ लेना हो, राशन कार्ड का नवीकरण या बैंक में कुछ प्रोसेस करना सभी के लिए KYC (Know Your Customer) की आवश्यकता होती है। सरकार ने EPF अकाउंट को भी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, EPF अकाउंट में केवाईसी अपडेट होने से खाताधारक आसानी से अपने अकाउंट को चलाने या पैसे निकालने पर कम TDS आदि का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऐसे में केवाईसी की उपयोगिता क्या है? केवाईसी का उद्देश्य और इसे सभी कार्यों के लिए आवश्यक क्यों कर दिया गया है, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

KYC क्या है?

केवाईसी (Know Your Customer) एक कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसमें ग्राहक को केवाईसी फॉर्म के साथ अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी की कॉपी जमा करनी होती है, ग्राहक पहचान प्रक्रिया के तहत कंपनी या बैंक पहचान और पते के लिए अप्रूव्ड दस्तावेजों की मांग करते हैं और फॉर्म में दर्ज जानकारी को दस्तावेजों के साथ मिलाते हैं, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर व्यक्ति की पहचान की जा सके।

KYC क्या उद्देश्य क्या है?

EPFO KYC प्रक्रिया के जरिए हर एक सदस्य को दूसरे सदस्य से अलग बनाया जाता है, जिससे कर्मचारी की पूरी प्राइवेसी बनी रहे और इसमें किसी तरह की अवैध गतिविधियों, सेंधमारी, खंगालने का काम ना किया जा सके इसलिए EPFO द्वारा इसे कर्मचारी के आधार से लिंक किया गया है। इसके साथ ही इसमें पैन कार्ड और मोबाइल नंबर भी जोड़ा गया है क्योंकि कई मामलों में इनकम टैक्स का पेमेंट पर डिडक्शन होता है, ऐसे में पैन कार्ड की जानकारी रहने से डिडक्शन कम रेट पर होता है।

वहीं मोबाइल नंबर एड होने से आप क्रेडिट की सूचना या क्लेम रिटर्न या रिजेक्शन की जानकारी मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे। इससे आपकी निजी जानकारी आपके अतिरिक्त कोई अन्य एक्सेस नही कर पाएगा।

EPF अकाउंट में केवाईसी अपडेट के लाभ

ईपीएफ खाताधारकों को अकाउंट में केवाईसी अपडेट होने के बाद कई लाभ मिल सकेंगे, इनमे आपकी केवाईसी जानकारी अपडेट/ बदले जाने के बाद ही आप अपने पैसे निकालने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा ईपीएफ अकाउंट में आसानी से पैसें ट्रांसफर किए जा सकते हैं साथ ही इसे एक्टिवेट करने के बाद सदस्यों को मासिक पीएफ प्राप्त करने के लिए हर महीने एसएमएस भी प्राप्त होता रहेगा।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें