कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से जुड़ी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए EPFO (Employees’ Provident Fund Organization) द्वारा कर्मचारियों के लिए EPFO/UAN Member Interface लांच किया गया है। उमंग एप से PF बैलेंस चेक किया जा सकता है। जिस पर कर्मचारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए UAN नंबर एवं Password का प्रयोग करते हैं। UAN (Universal Account Number) नंबर कर्मचारी को Employer द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस आर्टिकल के द्वारा आप उमंग एप से पीएफ बैलेंस चेक (Check PF Balance Via Umang App) करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। यदि आपके मोबाइल में UMANG एप है तो आप इस लेख में बताई गई प्रक्रिया द्वारा भी अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं। उमंग एप में EPFO से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) सरकार द्वारा नागरिकों के लिए लांच किया गया e-platform है।
इस लेख में देखें:
उमंग एप से PF बैलेंस चेक करें
UAMNG एप के द्वारा पीएफ बैलेंस देखने के लिए आपका UAN नंबर activate होना चाहिए। फिर आप निम्न प्रक्रिया के द्वारा अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले मोबाइल में UMANG एप खोलें। या UMANG web portal में जाएं।
- एप में सबसे ऊपर बने Search Box में EPFO टाइप करें एवं Search पर क्लिक करें।
- अब आपको EPFO की Employee Centric Services में View Passbook पर क्लिक करना है।
- अब आप अपना UAN नंबर दर्ज करें एवं Get OTP पर क्लिक करें।
- UAN से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा। उस OTP को दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।
- अब आपके UAN नंबर से लिंक सभी PF अकाउंट की सूची आपको दिखाई देगी। जिसमें से आप उस PF अकाउंट पर क्लिक करें जिसका आप बैलेंस देखता चाहते हैं।
- PF अकाउंट पर क्लिक करते ही आपको अकाउंट में जमा राशि की जानकारी प्रदान की जाती है:
- Employee Share
- Employer Share
- Pension Contribution
- इस प्रकार आपको आपके PF अकाउंट में बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है। जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
पीएफ बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके
UMANG मोबाइल ऐप के अतिरिक्त भी कर्मचारी निम्न प्रक्रियाओं से अपना EPF बैलेंस चेक कर सकता है:
- पंजीकृत मोबाइल नंबर से SMS भेज कर
- अपने UAN नंबर से लिंक मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिख कर SMS करें।
- SMS के द्वारा EPFO द्वारा 10 भाषाओं में पीएफ की जानकारी प्रदान की जाती है। आपको भाषा का पहले तीन अक्षर SMS कर के भेजने होते हैं।
- SMS करने के कुछ ही समय में आपको PF बैलेंस की जानकारी प्रदान कर दी जाती है।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर के
- UAN से पंजीकृत मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें।
- मिस्ड कॉल करने पर कॉल खुद ही कट जाता है, जिसके कुछ ही समय बाद आपको आपके PF बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी।
- EPFO/UAN पोर्टल पर UAN नंबर एवं Password की सहायता से Sign IN कर के भी पीएफ बैलेंस देखा जा सकता है।
इस प्रकार आप उपर्युक्त प्रक्रियाओं से भी अपना PF बैलेंस देख सकते हैं। उमंग एप पर EPFO से जुड़ी अन्य सुविधाओं का लाभ भी आप प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से EPF से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपका UAN नंबर activate होना चाहिए। एवं UAN से अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर के रखें। बैलेंस की जांच के लिए SMS, मिस्ड कॉल की सुविधा भी EPFO द्वारा कर्मचारियों को प्रदान की गई है।