EPS 95: हायर पेंशन को लेकर EPFO के खिलाफ कोर्ट पहुंचा BSP PF ट्रस्ट, बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर याचिका
BSP PF ट्रस्ट ने बिलासपुर हाईकोर्ट में EPFO के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें हायर पेंशन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए गए हैं। इस याचिका में दावा किया गया है कि EPFO ने कर्मचारियों के हक में निर्णय नहीं लिया। क्या यह मामला लाखों कर्मचारियों के भविष्य पर असर डालेगा? जानें पूरी कहानी और इसके दूरगामी प्रभाव।