सैलरी से हर महीने कट रहा है PF? ऐसे चेक करें PF अकाउंट बैलेंस, काम की ट्रिक

हर नौकरी पेशा वाला आदमी चाहता है की वो कुछ पैसे बचा कर रखे, लेकिन कई बार ऐसा होता है की कंपनी की तरफ से खाते में PF जमा ही नहीं होता है, ऐसे में कैसे चेक करें की आपका PF जमा हुआ की नहीं? जानें

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अवश्य ही आपकी सैलरी का कुछ अमाउंट पीएफ (प्रोविडेंट फंड) के लिए कटता होगा। बता दें पीएफ के लिए जितना पैसा कर्मचारी के अकाउंट से काटा जाता है उतना ही उसमे कंपनी की तरफ से जमा किया जाता है। जिसके लिए आप अपने पीएफ या ईपीएफ अकाउंट बैलेंस को चेक करके यह जान सकते हैं की आपके अकाउंट से हर महीने कितना पीएफ कट रहा हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऐसे में यदि आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे उमंग ऐप को डाउनलोड करके या अन्य तरीकों से इसे चेक कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं पीएफ बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीके।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
सैलरी से हर महीने कट रहा है PF? ऐसे चेक करें PF अकाउंट बैलेंस, काम की ट्रिक

Umang App के जरिए

अगर आप एक पीएफ अकाउंट होल्डर हैं तो अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आप Umang App को अपने मोबाइल डिवाइस की मदद से गूगल प्ले स्टोर या Apple App स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग में पहले अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप Services के विकल्प पर टैप कर दें।
  • यहां आप EPFO सेवा खोजें और उसका चयन करें।
  • अब आपको View Passbook का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
  • अब अपना UAN नंबर और ओटीपी भरें।
  • जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करें, ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आपका पीएफ बैलेंस आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त आप अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी देख सकते हैं।

मिस कॉल के जरिए

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 या 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें, जिसके बाद आपका बैलेंस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

SMS के जरिए

घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके 7738299899 पर भेज कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें