मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें: PF Withdraw Through Mobile

क्या आप मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले? यह जानते हैं, पीएफ से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं को अब कर्मचारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। EPF

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

क्या आप मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले? यह जानते हैं, पीएफ से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं को अब कर्मचारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। EPF (Employees’ Provident Fund) अकाउंट की जानकारी एवं उसमें जमा पैसे निकालने का आवेदन करने के लिए पहले कर्मचारी को EPF ऑफिस में जाना पड़ता था। ऑनलाइन सेवाओं के द्वारा अब घर बैठे ही कर्मचारी अनेक आवेदन कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस आर्टिकल में आप मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले (How to withdraw PF through Mobile) की जानकारी प्राप्त करेंगे। इस आसान प्रक्रिया के द्वारा ही आप अपने PF अकाउंट में जमा पैसे निकाल सकते हैं। अपने द्वारा की गई पिछली नौकरी के PF को नई नौकरी के PF अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं। साथ ही साथ आप एडवांस पीएफ को निकालने का आवेदन भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ? | दो मिनट में | How to withdraw PF through Mobile
मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ?

मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले?

मोबाइल से ऑनलाइन पीएफ निकालने का आवेदन करने के लिए उमंग एप का प्रयोग करते हैं, यह सरकार द्वारा प्रमाणित मोबाइल एप है जिसमें आप अनेक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में उमंग एप नहीं है तो आप अपने प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एवं उसके बाद निम्न प्रक्रिया के माध्यम से पीएफ निकालने का आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UMANG एप को ओपन करें।
  • एप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं MPIN/OTP नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब आप एप के सर्च बार में EPFO टाइप करें एवं Search करें। Umang App से PF बैलेंस कैसे देखें
  • आपके सामने Employees’ Centric Services में Raise Claim के सामने बने चिन्ह पर क्लिक करें। मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ?
  • इसके बाद आप अपना UAN (Universal Account Number) दर्ज करें एवं Get OTP पर क्लिक करें। OTP को Submit करें।
  • अब आपको आपके EPF अकाउंट में जुड़ी आपकी जानकारी जैसे- UAN, नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक/ब्रांच का नाम, IFSC आदि जानकारी प्रदान की जाती है।
  • जानकारी देखने के बाद Bank Account Number के बॉक्स में आप अपना वह बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें जो आपके EPF से लिंक रहता है। एवं Next पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपके द्वारा की गई अंतिम नौकरी के EPF अकाउंट की जानकारी पीएफ नंबर, joining date, exit date आदि प्रदान की जाती है। आप यह जानकारी चेक करें एवं Next पर क्लिक करें। (Date of Exit का होना अनिवार्य होता है)
  • इसके बाद आप पीएफ निकालने के लिए Form 19 का चयन करें।
  • अब आप से मांगे गए स्कैन किए हुए बैंक पासबुक/बैंक अकाउंट चेक की कॉपी अपलोड करें। (यदि आपको नौकरी करते हुए 5 साल नहीं हुए हैं तो आप form 15G/H अटैच करें)
  • इसके बाद आप Get Aadhar OTP पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें।

उपर्युक्त सभी स्टेप का पालन करने के बाद आपके द्वारा किए गए क्लैम की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। एवं आपको CRN (Claim Reference Number) प्रदान किया जाता है। जिसकी सहायता से आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद ही यह क्लैम किया जा सकता है। आपके द्वारा आवेदन करने के 3 से 7 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आपके पीएफ का पैसे ट्रांसफ़र कर दिया जाता है।

मोबाइल से पीएफ निकालने की आवश्यक शर्तें

  • यदि आप UMANG एप की सहायता से PF निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको UMANG एप को इंस्टॉल करना होता है। एवं इसे अपने मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर से लिंक करना होता है।
  • PF से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपका UAN नंबर Activate होना चाहिए। एवं वह आधार नंबर/PAN कार्ड नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • कर्मचारी के पास उसके EPF अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट की पासबुक या चेक की स्कैन की हुई कॉपी होनी चाहिए, जिसे अपलोड किया जाता है।
  • UAN अकाउंट में KYC पूरी होनी चाहिए। KYC में आपके नाम, पते, मोबाइल नंबर एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन होता है।

PF क्लैम का स्टैटस चेक करें

यदि आपके द्वारा पीएफ निकालने का आवेदन किया गया है, तो आप उमंग एप के माध्यम से क्लैम के स्टैटस को इस प्रकार चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उमंग एप में जाएँ। एवं सर्च बॉक्स में EPFO टाइप कर सर्च करें।
  • अब Employees’ Centric Services में Track Claim पर क्लिक करें।
  • अपना UAN नंबर दर्ज करें एवं Get OTP पर क्लिक करें। OTP दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपको आपके द्वारा किए गए आवेदन की ट्रैकिंग आईडी, क्लैम का प्रकार, दिनांक आदि की स्थिति दिख जाती है।

उपर्युक्त आर्टिकल के माध्यम से आप अपने पीएफ को निकालने का आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आप उसकी स्थिति देख सकते हैं। मोबाइल में उमंग एप के द्वारा आप यह प्रक्रिया आसानी से पूरी करते हैं। कर्मचारी को प्रदान किया जाने वाला पीएफ एक महत्वपूर्ण निधि है। पीएफ निकालने से संबंधित शर्तों को पूर्ण करने पर ही यह आवेदन किया जा सकता है।

यह भी देखें:

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

1 thought on “मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें: PF Withdraw Through Mobile”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें