पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें | How to Transfer PF Online

जब भी कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो उसे एक नया PF अकाउंट प्रदान किया जाता है। EPF (Employees’ Provident Fund) किसी भी कर्मचारी के

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

जब भी कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो उसे एक नया PF अकाउंट प्रदान किया जाता है। EPF (Employees’ Provident Fund) किसी भी कर्मचारी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निधि है। ऑनलाइन PF ट्रांसफ़र Transfer PF online कर अपने पिछले पीएफ अकाउंट की राशि को कर्मचारी नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं। जिस से उन्हें अलग-अलग पीएफ अकाउंट को मैनेज नहीं करना पड़ता है वे एक ही PF अकाउंट में सब राशि को जमा रख सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें | How to transfer PF online
पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें |

इस आर्टिकल के द्वारा ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर (Transfer PF online) करने की प्रक्रिया की जानकारी आपको प्रदान की जाएगी। जिस से आप अपने एक ही EPF अकाउंट में पुराने सभी PF की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। EPFO (Employees’ Provident Fund Organization) द्वारा इसके लिए UAN पोर्टल बनाया गया है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर Transfer PF online कैसे करें?

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफ़र करने के लिए कर्मचारी को EPFO पोर्टल पर लॉगिन करना होता है। जिसके लिए उसका UAN (Universal Provident Number activate) होना चाहिए। यदि कर्मचारी का UAN Activate हो तो वह निम्न प्रक्रिया से पीएफ ट्रांसफ़र कर सकता है:

  • UAN पोर्टल में जाएं
    • पीएफ ट्रांसफ़र करने के लिए सबसे पहले आप EPFO/UAN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
    • अब MEMBER e-SEWA में अपना UAN नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करें।
    • दिए गए Captcha को भरें एवं Sign IN पर क्लिक करें। UAN साइन इन करें
  • Transfer Request पर क्लिक करें
    • प्रोतल पर साइन इन करने के बाद Online Services में जाएँ।
    • अब ऑनलाइन सर्विसेज में से One Member- One EPF Account (Transfer Request) पर क्लिक करें। PF Transfer Online कैसे करें
  • दी गई जानकारी की जांच करें
    • नए पेज में ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफ़र से संबंधित Instructions को पढ़ें।
    • अपने पीएफ अकाउंट पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, Email, बैंक अकाउंट की जानकारी, IFSC कोड एवं आधार नंबर) देखें।
    • पेज के अंत में वर्तमान पीएफ अकाउंट की जानकारी देखें, जिसमें आपका UAN नंबर, PF खाता नंबर, कंपनी का नाम एवं पता, Date of Joining, PF Office एवं आपकी जानकारी दी गई होती है। सभी को जाँचे।
  • PF अकाउंट चुनें
    • अब आप Previous या Present Employer में से जिसके PF का ट्रांसफ़र करना चाहते हैं उसे चुनें। ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर करें
  • OTP सबमिट करें
    • दिए गए Declaration के चैक बॉक्स पर टिक करें जिसमें प्रमाणीकरण करने के लिए आप आधार नंबर, बायोमेट्रिक डेटा और/या OTP डेटा प्रदान करने के लिए सहमत हैं।
    • अब आप get OTP पर क्लिक करें। आपके UAN पंजीकृत आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होता है।
    • OTP दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया से आप Transfer PF online का आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर के आवेदन के बाद

जब आप ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं उसके बाद Employer द्वारा आपके आवेदन को सत्यापित करता है। इस सत्यापन के बाद आपको Form 13 भरना होता है। जिसमें आपको अपने द्वारा की गई पुरानी एवं नई नौकरी का विवरण दर्ज करना होता है। फॉर्म के पीडीएफ फॉर्मेट पर हस्ताक्षर कर उस कंपनी में जमा करना होता है जिसमें पुराने PF को ट्रांसफ़र करना चाहते हैं। इसके बाद Employer डिजिटली आपके इस आवेदन को Approve करते हैं। इसके कुछ समय बाद आपका पीएफ ट्रांसफ़र कर दिया जाता है।

पीएफ ट्रांसफर के स्टेटस और उनके मतलब

जब कर्मचारी पीएफ ट्रांसफ़र का आवेदन करत हैं तो इस प्रक्रिया में उन्हें एक ट्रैकिंग आईडी प्राप्त होती है। जिसकी सहायता से वे पोर्टल पर ही इस आवेदन का स्टैटस देख सकते हैं। जिसमें निम्न दो प्रकार की जानकारी आप को प्राप्त हो सकती है:

  • Pending at Employer– इसका अर्थ होता है कि आपके द्वारा किया गया आवेदन Employer के पास है, जिसे Approve करना अभी बाकी है।
  • Pending at EPF Office– इसका अर्थ यह होता है कि आपके द्वारा किए गए आवेदन को Employer द्वारा Approve कर दिया गया है, एवं आवेदन को अभी नजदीकी PF ऑफिस से approval प्राप्त होना बाकी है। EPF ऑफिस आपके पीएफ अकाउंट में उपलब्ध राशि को चेक करता है, यदि उसमें ट्रांसफ़र करने योग्य राशि हो तो Approval प्रदान कर दिया जाता है।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रियाओं के द्वारा आप आसानी से अपने किसी भी EPF अकाउंट से वर्तमान Transfer PF online माध्यम से पीएफ ट्रांसफ़र कर सकते हैं।

यह भी देखें:

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें