EPFO: डॉरमेट EPF अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें, घर बैठे आसानी से करें ये काम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय बेहतरीन जीवन देने के लिए EPF की सुविधा उपलब्ध करवाई है. कई बार कर्मचारी

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO: डॉरमेट EPF अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें, घर बैठे आसानी से करें ये काम

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय बेहतरीन जीवन देने के लिए EPF की सुविधा उपलब्ध करवाई है. कई बार कर्मचारी नौकरी बदलने या अन्य कारणों से अपने EPF खाते में पैसे जमा करना बंद कर देते है, जिस वजह से EPF खाता बंद हो जाता है. यदि आप अपना बैंक खाता दोबारा से खुलवाना चाहते है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अनब्लॉक कर सकते हैं।

अधिकतर कम्पनी में EPF स्कीम की सुविधा होती है. जिसमें कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी और कम्पनी हर महीने एक निश्चित राशि को EPF खाते में जमा करते है. लेकिन, कभी-कभी, जब कोई कर्मचारी 3 साल या उससे अधिक समय तक योगदान नहीं कर पाता है, तो कई कारणों से, जैसे कि रिटायरमेंट, विदेश जाना, या मृत्यु, उसका EPF खाता निष्क्रिय हो जाता है। इस स्थिति को डॉरमेट अकाउंट कहा जाता है।

डॉरमेट EPF अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर करके Login कर लीजिए.
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, उसमे Online Services पर जाकर Services ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘KYC updation’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आधार ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर दर्ज करके Sumbit बटन पर क्लिक कर लीजिए.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके फॉर्म को Submit पर क्लिक करें.
  • अब ‘KYC Update Request Form’ डाउनलोड कर लीजिए.
  • अब उस फॉर्म में अपनी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके Submit पर क्लिक करें.
  • सभी जानकारी अपलोड करने के बाद आपका EPF खाता 72 घंटे के अंदर अनब्लॉक हो जायेगा.

महत्वपूर्ण जानकारी

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आपका EPF खाता 36 महीने से ज्यादा समय तक बंद है, तो आपको KYC दस्तावेज जमा करके और अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा, तभी जाकर आपका खाता अनब्लॉक होगा. इसके अलावा आपका खाता 10 वर्षों से अधिक समय से बंद है, तो आपको EPFO से अनुमति प्राप्त होगी होगी, तब जाकर आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी.

Latest NewsPF balance kaise check karen: पीएफ खाते में कितना बैलेंस है ऐसे करें 2 मिनट में चेक

PF balance kaise check karen: पीएफ खाते में कितना बैलेंस है ऐसे करें 2 मिनट में चेक

UAN नंबर और KYC हैं जरूरी

कई बार हम अपना UAN नंबर भूल जाते है, जिस वजह से डॉरमेट EPF अकाउंट को अनब्लॉक नहीं कर पाते है. UAN नंबर को प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी EPFO कार्यालय में जाकर Form Aadhaar KYC भरें, जिसमें कुछ समय बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर UAN नंबर भेज दिया जाएगा. EPF खाते को जारी करने के लिए KYC करवाना बेहद जरूरी है. उसके लिए EPFO ऑफिस में जाए या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी केवाईसी करवा सकते हैं।

guest posting
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख लिखें

Latest NewsSMS से EPF Balance कैसे चेक करें

PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना हुआ आसान, अब SMS से EPF Balance चेक करें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें