EPFO: कंपनी ने आपके पीएफ खाते में पैसा जमा किया या नहीं, जानें कैसे करें चेक

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपको सुरक्षा प्रदान करने के लिए सैलरी का कुछ हिस्सा PF में काटा जाता है,

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO: कंपनी ने आपके पीएफ खाते में पैसा जमा किया या नहीं, जानें कैसे करें चेक

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपको सुरक्षा प्रदान करने के लिए सैलरी का कुछ हिस्सा PF में काटा जाता है, ताकि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी आरामदायक और सुरक्षित जीवन जी सकें. EPFO में कर्मचारी और कम्पनी दोनों मिलकर पीएफ खाते में अपना योगदान देते है. वेतन का एक निश्चित भाग PF खाते में जमा हुआ है और इस जमा राशि पर सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर भी दिया जाता है. कर्मचारी नौकरी पूरी होने के बाद इस जमा राशि और ब्याज को आसानी से निकाल सकते है.

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PF खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं ऐसे पता करें

EPFO एक सुरक्षित और भरोसेमंद योजना है। अगर आपको लगा रहा है कि कम्पनी EPF खाते में पीएफ राशि को जमा नहीं कर रही है तो चिंता न करें. हम आपको बताएंगे कि आप EPFO में कंपनी द्वारा जमा किए गए PF का पता कैसे लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज में Our Services टैब में ‘For Emloyees’ विकल्प पर क्लिक करें.

EPFO: कंपनी ने आपके पीएफ खाते में पैसा जमा किया या नहीं, जानें कैसे करें चेक

  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, उसमे “member passbook” ऑप्शन पर क्लिक करें.

Check EPFO balance

  • अब अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, पोर्टल पर login करने के बाद आपको अपना EPF Balance दिख जायेगा.
  • इस बैलेंस शीट में आप अपना बैलेंस, जमा की हुई राशि आदि जानकारी आसानी से देख सकते है.

इसे भी जानें: नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?

EPF बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके

UMANG ऐप का उपयोग करके

  • UMANG ऐप डाउनलोड करके EPFO विकल्प पर क्लिक करें.
  • EPF Balance पर क्लिक करें और अपना UAN नंबर, OTP दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके सामने पीएफ बैलेंस की सभी जानकारी आ जायेगी.

मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करके

  • UAN नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
  • इसके बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमे आपके EPF बैलेंस की जानकारी होगी.

SMS सेवा का उपयोग करके

  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से EPFOUAN PIN लिखकर SMS भेजें।
  • कुछ समय बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे पीएफ खाते से जुड़ी जानकारी आ जायेगी.

EPFO ऑफिस में जाकर

  • आप अपने नजदीकी EPFO ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • आपको अपना UAN नंबर और पहचान प्रमाण देना होगा।

पीएफ खाते की डिटेल्स जानने के लिए UAN नंबर का एक्टिव होना अनिवार्य है. आप अपने PF खाते में जमा किए गए योगदान की जांच करने के लिए EPFO ​​पासबुक का भी उपयोग कर सकते हैं।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

4 thoughts on “EPFO: कंपनी ने आपके पीएफ खाते में पैसा जमा किया या नहीं, जानें कैसे करें चेक”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें