EPS 95 पेंशनधारकों की बैठक समाप्त, 7500+ DA को लेकर मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला, सरकार आयी सकते में

EPS 95 पेंशनधारकों की बैठक समाप्त हो गई है, जिसमें 7500+ DA को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। सरकार इस मामले पर आगामी महीने आ सकती है।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

भोपाल में आज सेवानिवृत्त कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति (EPS 95) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। भोपाल में हुई इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री भीमराव डोंगरे के द्वारा की गई थी। जिसके खास अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पी एन पांडे थे। केवल यह ही नहीं आप यह भी जान लीजिए की इस बैठक का आयोजन मध्यप्रदेश में अध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई के द्वारा किया गया था।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
EPS 95 पेंशनधारकों की बैठक समाप्त, 7500+ DA को लेकर मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला, सरकार आयी सकते में

मीटिंग में पास हुआ प्रस्ताव

भोपाल में हुई इस बैठक के दौरान एक प्रस्ताव पारित किया गया। उस प्रस्ताव में यह तय किया गया की केंद्र सरकार को कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट को और अन्य मांगो को पूरा करने के लिए केवल 4 महीने का समय प्रदान किया जाएगा। अगर तब भी सरकार इसको पूरा नहीं करती है। तो दिसंबर में नई दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1. कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट:

  • पेंशन में वृद्धि: कमेटी की यह सिफारिश है की ईपीएफ पेंशनभोगियों को हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन और महंगाई भत्ता प्रदान करना चाहिए।
  • मेडिकल सुविधाएं: पेंशनभोगियों को अच्छी मेडिकल सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें।
  • हायर पेंशन के आवेदन: केंद्र सरकार से हायर पेंशन के आवेदन के लिए अनुरोध किया जाएगा। ताकि अधिकार पेंशनभोगी इसका लाभ उठाने में समर्थ हो।

2. वर्तमान कर्मचारियों के लिए जागरूकता: 

आप सभी को यह बता दे की वर्तमान कर्मचारियों के बीच ईपीएफ पेंशन के बारे में जागरूकता फैलाने का फैसला किया गया। ताकि वे अपने पेंशन अधिकारों और लाभों की सही जानकारी समय पर प्राप्त कर सकें।

महत्वपूर्ण वक्ताओं के विचार

इस मीटिंग के दौरान बहुत से वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए और उन्होंने सभी संगठनों के कार्यों की सराहन की। उन वक्ताओं में बहुत से लोग शामिल थे। जैसे की –

  • हेमंत कपूर
  • अजय श्रीवास्तव
  • ए के निगम
  • अनिल बाजपेई
  • श्याम सुंदर शर्मा
  • पीके परिहार
  • श्रीमती संजना रिछारिया
  • महेश चंद्र उपाध्याय
  • महेश मालवीय
  • जे पी गौड़
  • पुंडलिक पांडे

भविष्य की योजनाओं की जानकारी

श्री भीमराव डोगरे जी के द्वारा सभा में संगठन के बहुत से प्रयास की जानकारी सभी के बीच साझा की। आपको बता दे की चंद्रशेखर परसाई ने संगठन के भविष्य की योजनाओं पर खुलकर जानकारी प्रदान की। उन्होंने यह जानकारी भी दी की संगठन कौन सा कदम उठाने वाले है। ताकि उसके कार्य प्रभावी हो सकें। जिससे पेंशनभोगियो के हित में कई अन्य योजनाएं बनाई जा सकें।

आभार प्रदर्शन

जब मीटिंग खत्म होने वाली थी। तब अंत में गजेंद्र कोठारी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उस मीटिंग को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने संगठन के भविष्य में होने वाले प्रयासों की बात की।

इस मीटिंग के दौरान यह स्पष्ट हो गया सेवानिवृत्त कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति (EPS 95) पेंशनभोगियों की समस्या को हल उनके हितों की रक्षा के लिए समर्पित है। संगठन के द्वारा केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की योजना बनाई है। ताकि उसके उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण कदम उठा सके।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

7 thoughts on “EPS 95 पेंशनधारकों की बैठक समाप्त, 7500+ DA को लेकर मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला, सरकार आयी सकते में”

  1. Why should we give time to the Govt. upto December, 2024 to consider Koshiari Committee recommendations of Rs.3,000/- + D A + Medical facilities to EPS’95 Pensioners ? Why not immediate since so many pensioners have been suffering for want of inadequate pension. The Govt. has spent last ten years in giving promises for needful & doing nothing thereafter.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें