EPFO: EPF खाते में ब्याज का पैसा आया या नहीं ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ खाते पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.25% कर दी है, जो 2021-22 में 8.15% थी। कर्मचारी अपने पीएफ खाते का ब्याज ऑनलाइन EPFO वेबसाइट, उमंग ऐप, एसएमएस या मिस्ड कॉल से चेक कर सकते हैं। अगर कोई समस्या हो तो EPFO हेल्पलाइन 1800-118-005 पर संपर्क करें।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO: EPF खाते में ब्याज का पैसा आया या नहीं ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को PF से संबंधी बड़ी खबर आई है, जिसमें PF अकाउंट की ब्याज दर बढ़कर 8.25% हो गई है, जो कि 2021-22 में 8.15% थी।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय निवेश किए हुए पैसों का लाभ लेने के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आपके EPF खाते में ब्याज जमा हुआ है या नहीं। यदि आपको लगता है कि आपके खाते में ब्याज जमा नहीं हुआ है, तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से चेक कर सकते है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPF खाते में ब्याज का पैसा ऑनलाइन ऐसे चेक करें

नौकरी करने वाले व्यक्ति के कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) एक बेहतरीन सेविंग स्कीम है, सरकार हर साल के मार्च महीने में पीएफ अकाउंट में जमा राशि में बदलाव करते है। जिसकी जानकारी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त करके ब्याज राशि का लाभ ले सकते है।

EPFO की वेबसाइट से :

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर विजित करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Services विकल्प में For Employee ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Sign in पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें Passbook बटन पर क्लिक कर लीजिए।
  • अगले पेज में आपको अपने EPF खाते में जमा सभी लेन -देन का विवरण दिखाई देगा, उसमे ब्याज का पैसा भी शामिल होगा।

UMANG App:

  1. कर्मचारी अपने मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड करें।
  2. ऐप इंस्टॉल होने पर EPFO विकल्प पर जाएं और इसमें Employee Centric Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद View Passbook पर क्लिक करके अपना UAN नंबर और पासवर्ड भर लीजिए.
  4. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करते ही आप PF Balance आसानी से चेक कर सकते है।

SMS के जरिए:

  • आप अपने रजिस्टर मोबाइल से 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर SMS भेजें।
  • कर्मचारी की सुविधा के लिए अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा उपलब्ध है।
  • SMS भेजने के तुरंत बाद आप अपने EPF खाते में जमा राशि और ब्याज राशि को SMS के जरिए प्राप्त कर सकते है।

Missed Call के जरिए:

  • आप अपने रजिस्टर नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते है।
  • इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमे आपकी PF खाते की सभी जानकारी आ जायेगी।
  • इस सेवा के लिए UAN नंबर का बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है।

ऑफलाइन तरीके से ऐसे चेक करें

  • यदि आप ऑनलाइन माध्यम से ब्याज का पैसा चेक नहीं कर पा रहे है तो अपने नजदीकी EPFO ऑफिस में जाकर चेक कर सकते है।
  • कार्यालय में जाकर PF Member Passbook के लिए अप्लाई करें।
  • उस फॉर्म को आपको अपना UAN और आधार नंबर भरना है, जिसके कुछ दिनों में PF Member Passbook मिलेगा, उसमें EPF खाते से संबंधी सभी जानकारी मिल जाएगी।

यदि आपको लगता है कि आपके EPF खाते में ब्याज जमा नहीं किया गया है, तो आप EPFO की हेल्पलाइन 1800-118-005 पर संपर्क कर सकते हैं।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें