PF पासबुक का पासवर्ड बदलने का तरीका देखें

PF (Provident Fund) किसी भी कर्मचारी को भविष्य के लिए आर्थिक बचत के रूप में प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। EPF से संबंधित

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

PF पासबुक का पासवर्ड कैसे बदलें? How to change PF Passbook Password in Hindi
PF पासबुक का पासवर्ड कैसे बदलें?

PF (Provident Fund) किसी भी कर्मचारी को भविष्य के लिए आर्थिक बचत के रूप में प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। EPF से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए कर्मचारी को UAN (Universal Account Number) प्रदान किया जाता है। EPF पासबुक कर्मचारी को प्रदान की जाती है, जिसमें से वह PF अकाउंट में जमा राशि, उसमें होने वाली transaction, क्रेडिट-deposit की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UAN/EPFO पोर्टल पर कर्मचारी अपनी EPF पासबुक को देख सकते हैं, जिसके लिए वह UAN नंबर एवं Password का प्रयोग कर पोर्टल पर लॉगिन कर पासबुक देख सकते हैं। यदि आप अपना PF पासबुक का पासवर्ड बदलना चाहते हैं या आप पासवर्ड भूल गए हैं तो इस आर्टिकल की सहायता से आप आसानी से अपना पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPF Passbook का पासवर्ड कैसे बदलें?

यदि आप EPF पासबुक का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आसानी से पासवर्ड बदल सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने आप EPFO Member e-SEWA की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
  • आधिकारिक पोर्टल में अब आप अपना UAN नंबर एवं Password दर्ज करें।
  • दिए गए Captcha कोड को भरें एवं Sign IN पर क्लिक करें। UAN साइन इन करें
  • पोर्टल में Sign IN होने के बाद अब Account में जाएं एवं Change Password पर क्लिक करें। EPF Passbook का पासवर्ड कैसे बदलें?
  • अब आप अपना पुराना Password दर्ज करें एवं नया Password बनाएं जिसे Confirm करने के लिए दो बार दर्ज करें। एवं Update पर क्लिक करें।
    EPF Passbook का पासवर्ड बदलें

इस प्रकार आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं जिसकी पुष्टि आप एक बार पुनः लॉगिन करने पर कर सकते हैं।

EPF Passbook का पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें? 

यदि आप EPF Passbook का पासवर्ड भूल गए हैं एवं आपको नए पासवर्ड की आवश्यकता है तो नीचे दी गई प्रक्रिया से नया पासवर्ड बनाएं:

  • सर्वप्रथम EPFO Member e-SEWA की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
  • Member e-SEWA में Forgot Password पर क्लिक करें। Password अपडेट करें
  • अब आप अपना UAN नंबर दर्ज करें एवं Captcha कोड को भरने के बाद Submit पर क्लिक करें। Password अपडेट करें
  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपको UAN से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी दी जाती है, अब उस नंबर पर OTP भेजने के लिए Yes पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें एवं Verify पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पासवर्ड को बनाने के लिए दो बॉक्स प्रदान किए जाते हैं, जिनमें आप नया password दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें। EPF Passbook का पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें? 

इस प्रकार आप नया पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आप पोर्टल पर Sign IN कर सकते हैं।

नए मोबाइल नंबर की मदद से पासवर्ड कैसे बनाएं

यदि आपके पास UAN पंजीकृत मोबाइल नंबर नया हो एवं आप अपना पसस्वरद बदलना चाहते हों तो इस प्रकार आप नए नंबर से पासवर्ड बदल सकते हैं:

  • सबसे पहले EPFO Member e-SEWA की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
  • अब आप Forgot Password पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना UAN नंबर दर्ज करें एवं Captcha भरें और Submit पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपको आपके UAN पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी दी जाएगी, जिस पर आपको OTP के लिए No पर क्लिक करना है।
  • अब आप से आपकी जानकारी मांगी जाएगी उसे verify करें। नए मोबाइल नंबर की मदद से पासवर्ड कैसे बनाएं
  • जिसमें आप अपना आधार नंबर दर्ज करें एवं verify करें।
  • अपना विवरण एवं आधार नंबर सत्यापित करने के बाद आप अब नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, एवं उसे OTP द्वारा वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आप पासवर्ड बनाए एवं Confirm करने के लिए दूसरी बार दर्ज करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। नए मोबाइल नंबर की मदद से पासवर्ड  बनाएं

इस प्रकार आप नए नंबर को लिंक कर नया पासवर्ड बना सकते हैं। इसका प्रयोग UAN/EPFO पोर्टल में Sign IN करने एवं EPF पासबुक देखने के लिए कर सकते हैं।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

3 thoughts on “PF पासबुक का पासवर्ड बदलने का तरीका देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें