EPS 95 पेंशनर्स: हायर पेंशन छोड़ो, न्यूनतम पेंशन में ही झोल है

EPS 95 उच्च पेंशन को लेकर पेंशनर्स की चिंताएं बनी हुई हैं, EPFO ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी है। सोशल मीडिया पर पेंशनर्स ने नाराजगी जताते हुए न्यूनतम पेंशन में भी समस्याएं होने की बात कही।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPS 95 पेंशनर्स: हायर पेंशन छोड़ो, न्यूनतम पेंशन में ही झोल है

नई दिल्ली: EPS 95 उच्च पेंशन (EPS – 95 Higher Pension) योजना को लेकर पेंशनर्स की चिंता कम होती नहीं दिख रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नियोक्ताओं को पांच महीने का अतिरिक्त समय देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी है, लेकिन इसके बावजूद पेंशनर्स के मन में असंतोष बना हुआ है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नियोक्ताओं के लिए 31 मई तक समय बढ़ाया

EPFO ने उच्च पेंशन के लिए ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (Joint Option Form) जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी, जिसे अब 31 मई 2024 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, इस तारीख बढ़ाने से पेंशनर्स की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सोशल मीडिया पर भड़ास

पेंशनर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और चिंता व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि हायर पेंशन की बात तो दूर, न्यूनतम पेंशन में भी बड़ी समस्या है। कई पेंशनर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने विचार साझा किए और सरकार और EPFO पर नाराजगी जताई।

अनिल कुमार नामदेव की प्रतिक्रिया

एक पेंशनर, अनिल कुमार नामदेव, ने लिखा कि हायर पेंशन के लिए ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म जमा करने वालों की आवेदन प्रक्रिया की सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी, जिसे अब 31 मई 2024 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा, “तब तक सब लोग अपना मुंह बंद रखें। सांसे टूटने न पाए, मालिक के करम होने तक। कब खबर लोगे मेरे राम?…जब हमारा हो जाएगा काम? अब तो पूर्ण विश्वास हो चला है कि हायर पेंशन की कौन कहे, न्यूनतम पेंशन में भी बड़ा लोचा है…। हम कोर्ट जा जा कर थक गए, वो दिल्ली जा जा कर बैठते रहे…।”

अन्य पेंशनर्स की प्रतिक्रियाएं

अनिल कुमार के अलावा अन्य पेंशनर्स ने भी अपनी बात रखी। एडमिन दया भट्ट ने कहा, “आश्वासन कभी पूरे नहीं होते हैं। पेंशनर्स सिर्फ कम होते हैं। जल्द ही वो टाइम आएगा, कोई पेंशन बढ़वाने नहीं आ पाएगा। निल बटे सन्नाटा…”।

ट्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव ने फेसबुक पर लिखा, “यह तारीख कभी नहीं आएगी। EPFO-CBT मेंबर…।”

पेंशनर्स की बढ़ती चिंता

पेंशनर्स की बढ़ती चिंता और असंतोष स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। सरकार और EPFO को पेंशनर्स की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने की जरूरत है ताकि उन्हें राहत मिल सके। उच्च पेंशन की मांग को लेकर पेंशनर्स लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और अब उनके धैर्य का बांध टूटता नजर आ रहा है।

7 thoughts on “EPS 95 पेंशनर्स: हायर पेंशन छोड़ो, न्यूनतम पेंशन में ही झोल है”

  1. नोशनल इन्क्रीमेंट के लिए हाईकोर्ट में केस कीये जीते उन्ही को इन्क्रीमेट नहीं राजस्थान सरकार 2023 से 30 जून 31 दिसम्बर को रिटायर्ड होगा उन्हीं को मिलेगा बोलो मेहनत किसने की फल किसी और को हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आर्डर्स का ये हाल है

    प्रतिक्रिया
  2. After 38 years worked faithfully in Gujarat State Road Transport Corporation I am getting less than Rs.2000 as a pension. Now how can middle class family survive with this amount?Medicines,Gas,Electricity,Groundnut oil,Petrol, etc.all prices are very high.Inflation day by day going high.
    On other side some retired MP(incld.MLA+Corporater job)getting more than Rs.1 Lakhs+ perks after 5yrs plus service !!!!!!????????

    प्रतिक्रिया
  3. 2021 mein Mera 58 sal pura Ho Gaya .EPFO ne Mera pension do bhagon mein bant Diya ek 2014 ke pahle ke basic ka aur ek 2014 ke bad ke basic ka .2014 ke pahle jitna Paisa jama tha usko 6000 per hi usne calculator Kiya lekin 2014 se 2021 ke bich ka arrear nahin diya hai. Jab ki pension 2021 ke basic per hi milna chahiye. Aisa ghotala EPFO jasi sanstha kre , yuh uchit nhi hai , EPFO ko pardarsi sabit karna hoga.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें