EPF का पैसा चाहिए और अकाउंट में गलत हो गई आपकी डेट ऑफ बर्थ (DOB), तो क्या है ऑप्शन? टेंशन नहीं, ये ट्राई करें

अगर आपके पीएफ अकाउंट में आपका डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज हो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है आप अपना डेट ऑफ बर्थ ठीक करने के लिए घर बैठे ही रिक्वेस्ट कर सकते हैं। पीएफ अकाउंट में गलती जानकारी से आपके पीए का पैसा अटक सकता है, तो जाने कैसे कर सकते हैं इसे सही।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

अगर आप एक नौकरीपेशा और PF खातधारक हैं, तो यह जरूरी है की आपके अकाउंट में दर्ज सभी जानकारी सही होनी चाहिए। इसमें यदि आपके डेट ऑफ बर्थ, पता या नाम में गलती होती है तो आप इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं। बता दें PF अकाउंट में गलत डिटेल्स से आपके PF का पैसा अटक सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने अकाउंट में गलत डेट ऑफ बर्थ या अन्य किसी भी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं किस तरह आप इसे ठीक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
EPF का पैसा चाहिए और अकाउंट में गलत हो गई आपकी डेट ऑफ बर्थ (DOB), तो क्या है ऑप्शन? टेंशन नहीं, ये ट्राई करें

DOB में गलती को कर सकते हैं चेंज

अकसर कई पीएफ धारकों के अकाउंट में उनकी डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज हो जाती है, ऐसे में साल में एक बार केवाईसी अपडेट करना जरूरी होता है। KYC अपडेट नहीं होने पर खाता धारकों को PF अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने के साथ EPF का पैसा निकालने में भी दिक्कत हो सकती है। हालांकि इससे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, आप अपने अकाउंट में डेट ऑफ बर्थ घर बैठे भी ठीक करवा सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके लिए यदि आपके EPF रिकॉर्ड में दर्ज जन्म तिथि और आपकी सही DOB में 3 साल से कम का अंतर है तो आपको EPFO यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर अपना ई-आधार सबमिट करना होगा। वहीं यदि अकाउंट में दर्ज DOB और सही DOB में अंतर 3 साल से ज्यादा है तो आपको EPFO यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर अपने ई-आधार के साथ कुछ अलग से दस्तावेज भी देने होंगे।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

डेट ऑफ बर्थ ठीक करने के लिए आपको ई-आधार के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आपका पासपोर्ट
  • डीएल या ESIC कार्ड
  • कोई स्कूल या शिक्षा संबंधी सर्टिफिकेट
  • रजिस्ट्रार बर्थ सर्टिफिकेट
  • केंद्र/ राज्य सरकार की संस्थानों के सर्विस रिकॉर्ड पर आधारित सर्टिफिकेट
  • मेंबर की जांच कर सिविल सर्जन का मेडिकल सर्टिफिकेट

DOB में हुई गलती के लिए ऐसे करें रिक्वेस्ट

यदि आप अपने अकाउंट में गलती को अपडेट करना चाहते हैं, तो इसे ठीक करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप यूनिफाइड मेंबर पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज में अपने UAN नंबर और Captcha Code भरकर साइन इन करें।
  • अब मैनेज टैब पर क्लिक करें और Modify Basic Details पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद नए पेज में चेंजेस रिक्वेस्टेड सेक्शन में अपनी सही डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर दें।
  • बता दें आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज DOB दर्ज करना होगा, जिसे सिस्टम आधार डाटा से वेरिफाई करेगा।
  • सारी जानकारी भरकर Update Details पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद कंपनी यह रिक्वेस्ट कंपनी के पास जाएगी।
  • कंपनी द्वारा रिक्वेस्ट को अप्रूव करने के बाद इन डिटेल्स को वेरिफाई करके अपडेट कर दिया जाएगा।
eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें