EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और बदलें | How to Change Mobile Number in EPF Account?

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े: EPFO (Employees’ provident Fund Organization) द्वारा EPF प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को आसानी से PF से संबंधित सेवाओं

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े: EPFO (Employees’ provident Fund Organization) द्वारा EPF प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को आसानी से PF से संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रदान किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी घर बैठे ही अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। अनेक सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं कि कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर अपने EPF अकाउंट से जोड़े। जिस से वह सेवाओं का आवेदन करते समय OTP को प्राप्त कर सके।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और बदलें | How to change mobile number in EPF Account?
EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और बदलें |

इस लेख के माध्यम से हम आपको EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े और बदलें की जानकारी प्रदान करेंगे। जिस से आप पीएफ संबंधी होने वाली धोखाधड़ी (Scam) से बच सकते हैं। EPFO द्वारा EPF अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आर्टिकल से आप पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया देखेंगे।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

यदि आप अपने EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

  • सबसे पहले EPFO के UAN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • पोर्टल पर पहुँचने के बाद Member e-SEWA में अपना UAN (Universal Account Number) एवं Password दर्ज करें। Captcha कोड भरें एवं Sign IN पर क्लिक करें। UAN साइन इन करें
  • अब पोर्टल पर साइन इन होने के बाद Manage में जाएँ एवं Contact Details पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल बदलने के विकल्प प्राप्त होते हैं। Change Mobile No. पर तक करें।
  • अब आप New Mobile No. एवं Re-enter New Mobile No. में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद Get Authentication Pin पर क्लिक करना है।
    UAN Portal से मोबाइल नंबर बदलें
  • अब आपके पुराने मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आप OTP के बॉक्स में दर्ज करें एवं Save Changes पर क्लिक करें।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया करने के बाद आप मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। जिसकी पुष्टि के लिए आपके मोबाइल नंबर पर Contact details change successfully का SMS प्राप्त होता है। इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको आपके UAN के साथ पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

बिना पासवर्ड के पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

यदि आप अपना UAN पासवर्ड भूल गए हैं तो आप निम्न प्रक्रिया द्वारा अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं:

  • सर्वप्रथम EPFO के UAN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • अब पोर्टल में Member e-SEWA के नीचे बने Forgot Password पर क्लिक करें। Password अपडेट करें
  • नए पेज में आपको अपना UAN नंबर दर्ज करना है एवं दिया गया Captcha कोड भरना है। इसके बाद Submit पर क्लिक करें। Password अपडेट करें
  • इसके बाद के पेज में आपको आपके UAN नंबर से लिंक मोबाइल नंबर के शुरू और अंत के दो-दो अंक दिखते हैं। Do you wish to send OTP on the above mobile number? के सामने Yes एवं No के विकल्प होते हैं। No पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आपको Name, Date of Birth एवं Gender को Verify करना है।
  • अब दिया गया Captcha कोड दर्ज करें एवं अपना आधार नंबर भरें। और Verify पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड से लिंक है। घोषणा के चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Get OTP पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई करें एवं नया पासवर्ड सेट करें। एवं Submit पर क्लिक करें।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया से आप पासवर्ड भी बना सकते हैं एवं अपना मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं। जिसकी जानकारी आपके SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑफलाइन

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपना मोबाइल नंबर नहीं जोड़ सकते हैं तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपनी कंपनी के HR विभाग में जाना है। एवं वहाँ से मोबाइल नंबर अपडेट करने का फॉर्म प्राप्त करना है। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें एवं फॉर्म भर के वापस HR डिपार्टमेंट में जमा कर दें। इसके बाद आगे की कार्यवाही विभाग द्वारा की जाती है एवं मोबाइल नंबर दर्ज होने पर आपको SMS प्राप्त हो जाएगा।

उपरोक्त आर्टिकल की सहायता से आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। या बदल सकते हैं। आपको अपना वो नंबर UAN में जोड़ना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से भी लिंक हो। ऐसा होने पर आपका पीएफ अकाउंट सुरक्षित रहेगा एवं आप Scam से बच सकते हैं।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें