पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर क्या है?

PF किसी प्राइवेट कर्मचारी को प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण निधि है। PF अकाउंट से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए कर्मचारी को

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

PF किसी प्राइवेट कर्मचारी को प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण निधि है। PF अकाउंट से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए कर्मचारी को UAN (Universal Account Number) प्रदान किया जाता है। जिसका प्रयोग कर वे EPFO के UAN पोर्टल पर सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि कर्मचारी को अपना पीएफ बैलेंस चेक करना हो एवं उसे अपना UAN नंबर याद न हो तो वह मोबाइल नंबर की सहायता से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर क्या है ? | Missed call Number To Check EPF Balance 2024
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर क्या है ?

इस आर्टिकल के द्वारा आप पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए प्रयोग होने वाले मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कैसे आप मोबाइल नंबर से पीएफ की जानकारी जान सकते हैं यह प्रक्रिया बताई गई है। EPFO द्वारा यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। कर्मचारी को अपने PF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होता है। जिस से वह EPFO द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर क्या है

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFO द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर 01122901406 है। आप निम्न प्रक्रिया द्वारा पीएफ बैलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने EPF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से 01122901406 पर कॉल करें।
  • जैसे ही नंबर पर घंटी जाती है वैसे ही फोन स्वतः ही कट जाता है।
  • इसके कुछ ही सेकेंड के अंदर आपको EPFO द्वारा SMS भेजा जाता है। जिसमें दी गई जानकारी इस प्रकार रहती है:
    • कर्मचारी का UAN नंबर
    • कर्मचारी का नाम
    • कर्मचारी की जन्मतिथि
    • EPF अकाउंट में जमा बैलेंस
    • EPF अकाउंट में अंतिम बार जमा की गई धनराशि
  • इस प्रकार आप को जानकारी प्रदान कर दी जाती है।

मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने की शर्तें

यदि आप मिस्ड कॉल के द्वारा पीएफ से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई शर्तों का पालन करना होता है:

  • मिस्ड कॉल करने पर तभी जानकारी भेजी जाती है यदि आपका UAN नंबर activate होता है।
  • मिस्ड कॉल सिर्फ उस नंबर से ही करें जो आपके UAN या EPF अकाउंट से लिंक होता है।
  • EPF संबंधित दस्तावेजों की ऑनलाइन KYC पूरी होनी चाहिए। तभी आपको SMS प्रदान किया जाता है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया से किसी भी सेवा का आवेदन करते समय जिस नंबर पर OTP प्राप्त होता है, उसी नंबर से आप मिस्ड कॉल करें।

पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके

मिस्ड कॉल के अतिरिक्त निम्न माध्यमों से भी आप पीएफ अकाउंट में जमा राशि की जांच कर सकते हैं:

  • SMS द्वारा- UAN से पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG टाइप कर के SMS करें। इसमें भेजे गए SMS में ENG भाषा कोड है जिसके स्थान पर आप अन्य निर्धारित 10 भाषाओं के कोड को लगा सकते हैं। SMS करने के बाद आपको EPFO द्वारा SMS प्राप्त होता है। जिसमें PF बैलेंस की जानकारी दी गई होती है।
  • UAN portal- यदि आपको अपना UAN नंबर एवं पासवर्ड याद हो तो आप UAN पोर्टल पर लॉगिन कर EPF से संबंधित अनेक सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनमें से PF बैलेंस की जांच करना भी एक है। इसके लिए आपका UAN नंबर Activate होना चाहिए एवं आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • UMANG मोबाइल एप- केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए UMANG एप की सहायता से भी EPF से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस एप से भी आप अपने EPF अकाउंट में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आधार नंबर से UAN नंबर लिंक होना चाहिए एवं UAN नंबर सक्रिय होना चाहिए।

इस प्रकार इस लेख के माध्यम से आप 01122901406 पर मिस्ड कॉल कर अपने EPF अकाउंट में जमा राशि की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अन्य प्रक्रियाओं के द्वारा भी आप PF अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह भी देखें:

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें