EPFO: क्या बिना UAN के ऑपरेट हो सकता है PF खाता? जानें UAN नंबर भूल गए तो कैसे होगा आपका काम

अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति है तो UAN नंबर को भली भाँति जानते होंगे. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की कम्पनी में काम करने वाले

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO: क्या बिना UAN के ऑपरेट हो सकता है PF खाता? जानें UAN नंबर भूल गए तो कैसे होगा आपका काम

अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति है तो UAN नंबर को भली भाँति जानते होंगे. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी को पीएफ का लाभ प्रदान करने के लिए UAN देती है. ये नंबर हर कर्मचारी का अलग -अलग होता है. UAN 12 अंकों का नंबर होता है, जो आधार नंबर के ही समान होता है. इस खास नंबर का उपयोग ऑनलाइन PF सेवाओं को प्राप्त करने और अपने पीएफ खाते को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है.

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UAN के बिना, खाताधारक अपने पीएफ खाते का बैलेंस नहीं देख सकते, न ही जमा राशि को निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं, न ही अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है और न ही पासबुक डाउनलोड कर सकते है. यानी की यूएएन के बिना EPF खाते से जुड़े कोई भी काम हम नहीं कर सकते है. इसलिए निवेशक को अपना UAN (Universal Account Number) हमेशा याद रखना चाहिए. यदि आप अपना UAN भूल गए हैं तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके फिर से प्राप्त कर सकते है.

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UAN नंबर को दोबारा ऐसे प्राप्त करें

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में ‘Services’ पर जाकर ‘For Employees’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज में “Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, उसमे Important Links में जाकर Know your UAN पर क्लिक करें.
  • फिर अगले पेज में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें, जिसके बाद आपको एक OTP आएगा, उसे भर लीजिए.
  • अब आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे -अपना नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि.
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद Show My UAN विकल्प पर क्लिक करके आपके सामने UAN नंबर आ जायेगा.

इसे भी पढ़े : Universal Account Number (UAN): सेवाएं, आवंटन प्रक्रिया और लाभ

कॉल करके जाने अपना UAN नंबर

आप अपने यूएएन नंबर का पता लगाने के लिए EPFO के टोल -फ्री नंबर 1800-180-1234 पर संपर्क करके भी पाना UAN आसानी से प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा खाताधारक अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी UAN नंबर के अलावा उससे जुड़ी जानकारियों को प्राप्त कर सकता है.

आवश्यक सूचना

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपना UAN नंबर जानना चाहते है तो आपका मोबाइल नम्बर PF खाते से लिंक होना चाहिए. क्योंकि आपके उसी नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसकी सहायता से UAN नंबर प्राप्त होगा. UAN के बिना कई जरूरी काम रुक जाते है, इसलिए इस नंबर को संभाल कर रखे.

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें