नई दिल्ली, 26 जुलाई 2024: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 78 लाख से अधिक पेंशन भोगियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जैसे की पेंशन पाते रहने के लिए पेंशनभोगियों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करना अनिवार्य है। पहले इन्हें भौतिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंकों में जाना पड़ता था, जिससे कई तरह की परेशानियां होती थीं। लेकिन अब पेंशनधारकों की इस परेशानी को दूर कर दिया गया है।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) का उपयोग
EPFO ने 2015 में अपने पेंशन भोगियों का जीवन आसान बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) को अपनाया। इसके साथ ही, EPFO अब बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के आधार पर DLC स्वीकार करता है। बायोमेट्रिक आधारित DLC जमा करने के लिए पेंशन भोगी को किसी भी बैंक, डाकघर, कॉमन सर्विस सेंटर, या EPFO कार्यालय की शाखा में जाना होता है, जहां फिंगरप्रिंट और आईरिस कैप्चर डिवाइस उपलब्ध हैं।
फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग
बुजुर्ग पेंशन भोगियों को बैंक या डाकघर जाने में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए MIT और UIDAI ने फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक (FAT) विकसित की है। जुलाई 2022 में EPFO ने इस तकनीक को अपनाया, जिससे पेंशन भोगियों द्वारा अपने घर से ही DLC जमा करने की एक नई प्रक्रिया शुरू हुई। अब पेंशन भोगी किसी भी एंड्रॉइड आधारित स्मार्टफोन का उपयोग कर चेहरे के स्कैन के माध्यम से अपने जीवन प्रमाण पत्र को सत्यापित कर सकते हैं।
फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया
फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पेंशन भोगी की पहचान उनके घर बैठे ही स्मार्टफोन कैमरे का उपयोग करके चेहरे के स्कैन द्वारा की जा सकती है। यह प्रमाणीकरण UIDAI के फेस रिकग्निशन ऐप का उपयोग करके आधार डेटाबेस से किया जाता है। EPFO के अनुसार, 2022-23 में 2.1 लाख पेंशन भोगियों ने फेशियल ऑथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग किया, जो 2023-24 में बढ़कर 6.6 लाख हो गया है। यह तकनीक के उपयोग में साल दर साल 200% की वृद्धि को दर्शाता है।
आवश्यक एप्लीकेशन
चेहरे से पहचान की पद्धति के उपयोग के लिए पेंशन भोगियों को अपने स्मार्टफोन में दो एप्लीकेशन – आधार फेस आरडी और जीवन प्रमाण मोबाइल – को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होता है। इन एप्लीकेशन के लिए ऑपरेटर का प्रमाणीकरण आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों के माध्यम से किया जाता है। सफल फेस स्कैन के बाद जीवन प्रमाण आईडी और PPO नंबर के साथ मोबाइल स्क्रीन पर DLC सबमिशन की पुष्टि हो जाती है।
EPFO ने जुलाई 2022 में अपने सॉफ्टवेयर में इस नए और सुविधाजनक तकनीक को जोड़ा, जिससे पेंशन भोगियों का जीवन आसान हो गया है। इस सुविधा से पेंशन भोगियों को अब बैंक या डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होती और वे घर बैठे ही अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं।
Eps95 pensioner ka minimum pension increase karo Modi ji No increase eps95 pension no vote for BJP.
जितनी पेंशन अभी मिल रही है यह तो हमारी जमा पूंजी का ब्याज भी नही है बैंक ब्याज की गड़ना के अनुसार हमारी जमा पूंजी के ब्याज को ही पेंशन केरूप दे रहे हैं जो की बहुत गलत है
For life certificate
What are cashless services available to bank employees.
Hon Nirmala Sitaraman Speak up.
क्या किसी ईपीएस 95 पेंशन भोगीयों के पेन्शन मे पिछले 70 साल से मात्र 1/-रू की की है!
पिछले 10 साल से पेन्शन वृद्धी के मांग के लिये ये बुढे बुजुर्ग धरने पे बैठे है ओ किसी को नही दिखता,और DLC जमा करने करने की खुष खबरी उनको दे रहे हो जो पेन्शन वृद्धी की राह देखते देखते दम तोड गये!
सही बात बोली है
बृद्धावस्था से गुजर रहे 78 हजार लोगों को दो हजार तीन हजार रुपये महीने का खर्च के रूप में दे कर, वो भी जीवन भर की उनकी ही खून पसीने की कमाई से ई पी एफ ओ के खाते में जमा कर वृद्धावस्था में उन्हें दिया जाता है। तब उन्हें पेंशनर कहा जाता है, कुछ तो शर्म करे ई पी एफ ओ उससे जादा तो भिखारी भीख मांग कर पैसा पा लेता है। इससे अच्छा तो ई पी एफ ओ उन 78 हजार लोगों का जमा पैसा वापस कर दें, लेकिन भीख जैसा पैसा पेंशन के नाम पर दे कर बदनाम करने का ड्रामा न करें। 2 हजार 3 हजार तो आजकल डाक्टर की फीस हो गई एक बार दिखाने की। बताए क्या इलाज करवाएगा और क्या खाएगा।
Sahi baat
इस झूठी सरकार से कोई भी उम्मीद बेकार है
💯%right. ये देने के नाम पर सिर्फ दर्द दे रहा है।
पेंशन के मसले में सब सरकारें एक जैसी हैं। इस सरकार और उस सरकार बात नहीं है ।
Shem Shem pension not increased like begger giving another way our members of parliament getting lack of with another facility still they are not satisfied. Prime minister should think about us.
Private company retirement person ka kuch nehi hua avi tak. Pension minimum Rs 10000/ plus medical facility dena chahiye government ko. Jitna pension milta hai ek admi ka 15 din ka khana nehi hota hai wife ko khana kaha se paise aiyega. Government kavi soche.
ये सरकार वास्तव में पक्षपाती है, जिनको पेंशन मिलता है उन्हें ही बार बार पेंशन की या DA में बढ़ोतरी की जाती रही है,
ई पी एस पेन्न्शनरोंकी पेन्शन बढाओ..ऐसे नए अँप्स
निकालकर उनका महिनेका खर्चा चलनेवाला नही है.
आखीर जीने के लिए पैसाही जरूरी है
Increase minimum pension it is important life certificate is not important We are waiting good news about mimium pendion
सरकार को सरम आनी चाहिए EPF पेंशनर्स कब से बाट देख रहे है मिनिमम 1000रुपए में Aaj किसका गुजआरा हो रहा हैं बुजुर्गों की बददुआ जरूर लगेंगी मोदी जी को आने वाले इलेक्शन में इसका रिजल्ट दिखाई देगा
💯 right
सरकार और EPFO 95 वाले जिम्मेदार अफसरों से हमारी विनती है कि जो कुछ EPFO पेन्शन भोगियों को जीने लायक भी पेन्सन नहीं दे पा रहे हैं तो ये राशि भी देना बंद कर दें।किसी से कहने में भी शर्म आती है कि हमें पेंशन मिलती है।
सितम्बर2014 से ₹1250/-हर महीने काटने के बाद भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।
जीवन भर हमसे जी तोड़ मेहनत कराए और अब न्यूनतम मांग भी पूरी नहीं कर रहे हैं।
हमारा अनुरोध है कि कम से कम ₹7500/-हरेक EPFO सदस्यों को दें ताकि बची खुची जिंदगी हम जी सकें।
Right
Very good information given for the pensioners.
Govt को सोचना चाहिए,, एक व्यक्ति पत्नी सहित के लिए खाना पीना दवा 1000/रूपया 1 दिन का खर्च है।।।काम से कम सीनियर सिटीजन को राशन फ्री मिलना चाहिए। पूरी सर्विस के समय में हम टैक्स देते है। लेकिन बुढ़ापा सुरक्षित नहीं, अफसोस है, ऐसी सरकार पर।
OROP ki payment aani thi woh ab tak lyo nhi aaiyi iska kuch pata hai 1.5 lak aani thi per 3 kisst di bas total 37000 hi aaiyi
It is easy to go to bank and get jivan patra, instead put your energy how we can increase the pension which is too low as per today’s standards
God bless you
प्रकाश जावडेकर यांनी सन 2014 मध्ये एन डी ए सरकार आल्यास नव्वद दिवसात पेन्शन वाढवून देण्याचे आश्वासन दिले होते मोदी सरकारने दहा वर्ष झाले तरी त्यांना पेन्शन वाढवून देण्याबाबद चालढकल करीत आहेत मोदीनी सांगावे की दोन अडीच हजार रुपयामध्ये नवरा बायकोने घर चालवण्यासाठी कसे पुरावयाचे व औषध पाणी करने करावे ते एकदा जाहीर सांगावे आम्ही तीस पस्तीस वर्ष नौकरी करून दोन अडीच हजार रु मग खासदार पाच वर्षात पन्नास हजार रुपये करने ते जाहीर करावे
All these tactics by the EPFO can’t pacify the wrath of disgruntled EPS’95 Pensioners who are singed after getting meagre pension of only Rs.1,000/- per month from EPFO (to some Pensioners even below Rs.300/- per month) which is insufficient to feed empty stomach of a pensioner & his spouse, leave aside their other necessities.
ई पी एफ 95 पेंशन को लेकर रिटायर्ड ई पी एफ पेंशनर्स बहुत बहुत दुखी हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद सभी पेंशनर्स को यह उम्मीद थी कि उनकी पेंशन बढ़ोतरी कीइ मांग सरकार द्वारा मान ली जायेगी परन्तु सरकार ने कुछ भी नहीं किया
आज़ ई पी एफ पेंशनर्स इतनी मंहगाई में इतनी कम पेंशन में कैसे जीवित। है विडंबना यह है कि एक मजदूर भी 15000-20000 रु मासिक कमाता है।
ईपीएफ पेंशनर्स इस ढलती उम्र में कैसे जीवित है
इससे तो अच्छा है सरकार उन्हें पेंशन न देकर अपनी 3000-/मासिक की सरकारी योजना में शामिल कर ले
पता नहीं क्यों भारतीय जनता पार्टी ईपीएफ पेंशनर्स से किस बात पर नाराज़ हैं।
मजदूर गरीब वर्ग को करोड़ों रुपए की योजनाएं चलाकर लाभ पहुंचा रही है। परन्तु इन पेंशनर्स को देने पैसा नहीं है।
पेंशन का बहुत बुरा हाल है,पहले कांग्रेस ने मारा,फिर मोदी जी आए उन्होंने कुछ ठीक किया पर वो भी अब चुप हैं हम लोग जाए तो कहा जाए,इस उमर में यही एक सहर होता है वो भी अब लगता है डूब रहा है।कही भी कोई सुनवाई नहीं है सरकार सिर्फ सरकारी नौकरी वालो पर मेहरबान हो ,हमारा योगदान की तो कोई भी गिनती नहीं है।
Ye midia wale pata nahi approx two years se 18 month’s ka Arrears de rahe hai
UIDAI Aadhar face RD app must modify as all android mobile phones must be compatible to use the app. Most of the Samsung M12 android phones are not compatible for Adhaar face RD App. Please upgrade App. to solve the issue.
Why amount is not increase in 25 yrs no any person seen this matter ofter 25 yrs service amount 1500/ month what is this humein life
We want liveable minimum pension of Rs 7,500/- with D A + Medical facilities. Not such cheap publicity. Liveable pension can only bring smile on the face of 78 lakhs EPS’95 Pensioners in the country. Else their sighs & curse will not be a good sign & perhaps ruin this BHAJAP Party.
EPF pensioners should be paid their legitimate claim to meet their day to day requirements.EPFO with the collaboration of Central Govt.playing mischief with epfo pensioners.The Central Govt should look after the problems of EPFO pensioners as soon as possible.
घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र कि आवश्यकता नही है यह बहुत बड़ी उपलब्धि नही दे दी पेंशनरो को सम्मान जनक पेंशन कि आवश्यकता है सरकार को उसपर ध्यान देना चाहिए जिवन प्रमाणपत्र तो वह जिन्दा है तो कैसे भी प्रस्तुत कर ही देगा। ।
सरकार के पास पेंशनरो का फण्ड जमा है उसका ब्याज भी पेंशन के रुप में नही दे रहे है । लाड़ली बहना को देने के लिए सरकार के पास फण्ड है जबकि उनका तो कोई भी फण्ड सरकार के पास नही है ।
जय हो
Pl collect all pensioners on a boat.Take that boat :& sink the boat in deep sea All problems will besolved.Midiji is neglecting sr citizens.
गरीब कितने गरीब हैं, क्या ई पी एफ पेंशन धारकों से भी? उन के लिए 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा फ्री, जो महीने का लगभग 42 हज़ार रुपए बनता है और हमें पेंशन के नाम पर 1 हज़ार महीना (। दिन के 33 रुपये जब कि एक नितान्त अशिक्षित व्यक्ति भी प्रतिदिन 6-7 सौ रुपये पा लेता है। फिर हम ने तो उच्च पदों पर दशकों सेवा प्रदान की है)। इस से ज़्यादा अन्याय और humility क्या हो सकती है। अनुरोध है कि हमारे मरने की प्रतीक्षा न करे सरकार, न्याय करे। justice delayed is justice denied.
Niradhar pention bhi 1200 rs milta hai Kutch yogdan diye Bina aur eps 95 Wale har mahine 1250 vo bhi 25 sal jama karke minimum pention 1000 pa rahe hai ye kaisi vidambna hai …aur ye nalayak sarkar supreme court me case har Jane ke bad bhi babaji ka thullu sab ko dikha rahi hai.har netaji apne karyakal me karodo ki katki khakar 1 lacs se 1.5 lacs ka pention vo bhi 5 sal ki avdhi hi pa rahe hai…ye kaisi lutfat ho rahi hai samaz me bhi nahi aa raha hai
Aap nay sahi kaha hai. Mujhe retair
huya 12/year huva hai mare pension
Aaj bhi 1500/ say nichey hai. meray
Deen kasay chalega. Abhi merae umar
67/year hai