Gold Checking Tips: असली या नकली? घर बैठे इन 5 आसान तरीकों से करें सोने की जांच

हर व्यक्ति को सोने (Gold) में निवेश सबसे बढ़िया निवेश माना जाता है, भारत भी इसका अपवाद नहीं है, यहां पर हरेक महिला की चाहत

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

हर व्यक्ति को सोने (Gold) में निवेश सबसे बढ़िया निवेश माना जाता है, भारत भी इसका अपवाद नहीं है, यहां पर हरेक महिला की चाहत होती है कि वह सोने के खूब सारे गहने पहने, यह न केवल उनका शौक पूरा करता है बल्कि बुरे समय के लिए आर्थिक सुरक्षा भी देता है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आसमान पर पहुंची सोने की कीमतें

आजकल सोने की कीमत करीब 1 लाख के आसपास पहुंच चुकी है, ऐसे में एक तोला सोना खरीदने में भी लोगों को काफी सोचना पड़ता है, साथ ही यह डर भी सताता है, की कहीं वह सोना नकली या सोने की परत चढ़ा हुआ तो नहीं है, ऐसे ही हम आज आपको 5 टिप्स के बारे में बताने वाले है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पहचान सकते है, की खरीदा गया सोना असली है या नकली।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

गोल्ड खरीदते समय ये 5 टिप्स ध्यान रखें

जब भी कोई व्यक्ति सोना खरीदता है, तो यह जरूर सोचता है, की यह सोना असली है या नकली इसीलिए आपको पहले सोने की शुद्धता जरुर चेक करनी चाहिए, साथ ही पक्के बिल और भी कई जरुरी चीजें देखनी चाहिए, कई कोई भी दुकानदार आपको 22 कैरेट या 18 कैरेट के नाम पर कम कैरेट का सोना न दे दे।

बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें