अब नहीं लगाना पड़ेगा ऑफिस के चक्कर, EPFO ने शुरू की आधार-UAN लिंकिंग की नई सुविधा

EPFO ने हाल ही में नई सुविधा शुरू की है जो कि सभी कर्मचारियों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। अब आप घर बैठे बिना कोई समय गवाए मिनटों में आधार-UAN लिंकिंग करवा सकते हैं।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

पीएफ कर्मचारियों के रिकॉर्ड में कई बार गलतियां हो जाती हैं जिन्हे सुधारने के लिए कई समय लग जाता था। कर्मचारी को घंटों तक इस काम को ठीक कराने के लिए EPFO दफ्तर में खड़ा होना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हाँ ईपीएफओ ने प्रक्रिया को आसान और तेज करने के लिए ऑनलाइन सुविधा को शुरू किया है। आप इसकी सहायता से घर बैठे अपने आधार से UAN को लिंक एवं अन्य डिटेल्स अपडेट करवा सकते हैं। आइए इस नई सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें- 50000 सैलरी में से कितना पीएफ कटेगा? देखें

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आसानी से करें आधार अपडेट!

यदि आप आधार और UAN में दी डिटेल्स को ठीक करके अपडेट करना चाहते हैं तो यह जानकरी आपको नियोक्ता हो देनी है। नियोक्ता ईपीएफओ पोर्टल पर KYC सेक्शन के तहत यह काम आसानी से कर सकते हैं लेकिन ध्यान से आपके इन दोनों दस्तावेजों में नाम, जन्मतिथि और जेंडर की डिटेल्स एकदम सही होनी चाहिए। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जो कुछ ही मिनटों में पूरी जो जाती है।

गलत जानकारी को ठीक करना हुआ आसान

नए बदलाव के तहत EPFO ने नई जॉइंट डिक्लेरेशन फंक्शनैलिटी की परेशानी हो दूर कर दिया है। पहले UAN और आधार की जानकारी जब इस जैसी नहीं होती थी तो इसे सही कराने की प्रक्रिया बहुत कठिन थी काफी समय भी लग जाता था।

अब यह नई सुविधा इस काम को बहुत आसानी से कर देगी। नियोक्ता को रिकॉर्ड में दर्ज गलत जानकारी को सुधारने के लिए EPFO में ऑनलाइन रिजवेस्ट भेज देनी है।

फंक्शनैलिटी की सहायता से आप यूएएन से लिंक हुए गलत आधार नंबर को चेंज कर सकते हैं। इसके लिए भी कार्यालय में रिक्वेस्ट भेजी जाती है।

इस सुविधा का कैसे मिलता लाभ?

इस सुविधा से आपको कई लाभ मिलने वाले हैं –

  • इस सुविधा से आपकी समय की बचत होने वाली है। अब से आपको बार बार EPFO के कार्यालय में नहीं जाना होगा।
  • यह एक सरल और पारदर्शी प्रक्रिया है। ऑनलाइन प्रक्रिया से आपका काम आसानी से पूरा हो जाएगा।
  • आपकी जानकारी जितनी जल्दी अपडेट हो जाती है आपको पीएफ से सम्बंधित फायदे भी मिलने वाले हैं।

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें