पीएफ पासबुक चेक कैसे करें? How to check PF Passbook online 2025

क्या आप जानते हैं कि अब बिना किसी झंझट के आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही PF पासबुक देख सकते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि 2025 में EPFO की नई सुविधा से कैसे तुरंत बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स चेक करें। इसे पढ़कर आप कभी भी अपना PF अपडेट मिस नहीं करेंगे!

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

पीएफ पासबुक चेक: EPFO पंजीकृत कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी को PF (Provident Fund) प्रदान किया जाता है। यह उसके भविष्य को सुरक्षित करने वाली महत्वपूर्ण निधि होती है। अपने पीएफ से संबंधित जानकारियों एवं सेवाओं को कर्मचारी स्वयं ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें नियोक्ता द्वारा UAN (Universal Account Number) प्रदान किया जाता है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पीएफ पासबुक चेक कैसे करें? How to check PF Passbook online 2025
पीएफ पासबुक चेक कैसे करें? How to check PF Passbook online 2025

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीएफ पासबुक चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे। जिस से आप घर बैठे ही आसानी से अपनी पीएफ पासबुक देख सकते हैं। जिसमें आपको जमा पीएफ एवं उस पर प्राप्त होने वाले ब्याज की जानकारी मिल जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने UAN नंबर को ऐक्टिव रखें, जिस से आपको पोर्टल पर लॉगिन करने में आसानी होती है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएफ पासबुक चेक कैसे करें?

पीएफ पासबुक चेक करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें:

  1. पीएफ पासबुक देखने के लिए सबसे पहले EPFO के UAN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  2. पोर्टल पर पहुँचने के बाद Member e-SEWA में अपना UAN नंबर एवं Password दर्ज करें, अब पेज में दिया गया Captcha भरें और Sign IN पर क्लिक करें।
    UAN साइन इन करें
  3. साइन इन होने के बाद पोर्टल में View में जाएँ। एवं Passbook पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने पीएफ पासबुक का पेज प्राप्त होता है। जिसमें आपको अपना UAN नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होता है, captcha को दर्ज करें एवं Sign IN पर क्लिक करें। UAN पासबुक देखने के लिए लॉगिन
  5. पीएफ पासबुक के पेज में लॉगिन होने के बाद आपको आपका नाम, UAN नंबर एवं PAN नंबर दिखाई देता है। एवं पेज में नीचे आपको Member ID का चयन करना होता है, जिसके पीएफ पासबुक को आप देखना चाहते हैं।
  6. Member ID का चयन करते ही आपको पासबुक देखने का विकल्प प्राप्त हो जाता है। जिसमें आपको View Passbook (NEW:YEARLY), View Claim Status, View Passbook (OLD:FULL) के विकल्प दिए होते हैं। UAN नंबर से PF बैलेंस चेक करें
  7. जैसे ही आप View Passbook पर क्लिक करते हैं, आपको आपकी पीएफ की जानकारी दिखती है, जिसे Download करने का विकल्प आपको दिया गया है।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया के माध्यम से आप पीएफ पासबुक देख सकते हैं। एवं उसे PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा होता है?

किसी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में उसके मासिक वेतन (जिसमें मूल वेतन एवं DA सम्मिलित है) से 12% भाग जमा होता है। कंपनी द्वारा भी उतना ही भाग आपको प्रदान किया जाता है। कुल 24% में से 8.33% भाग कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में जाता है, एवं शेष 15.67% कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है, उसके बाद रिटायर होने पर उसे यह मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होती है।

इस आर्टिकल के द्वारा आप पीएफ अकाउंट चेक करने की प्रक्रिया समझ गए होंगे। पीएफ कर्मचारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए दिया जाता है, इस अकाउंट में जमा राशि पर वित्तीय बजट के आने पर निर्धारित दर से ब्याज प्रदान किया जाता है। इस अकाउंट में जमा राशि पर वित्तीय बजट के आने पर निर्धारित दर ब्याज प्रदान किया जाता है। वर्तमान में EPF पर मिलने वाली ब्याज दर 8.15% है।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें