Provident Fund (PF) किसी भी नौकरी करने वाले कर्मचारी को प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण निवेश योजनाओं में से एक है। जिसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा UAN नंबर (Universal Account Number) प्रदान किया जाता है। UAN द्वारा EPF से संबंधित अनेक सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जाता है। EPF कर्मचारी के वेतन का ही एक भाग होता है जो उसके भविष्य के लिए लाभ प्रदान करता है।
इस आर्टिकल के द्वारा आप UAN की सहायता से EPF/PF बैलेंस देखने की प्रक्रिया (How to check PF balance by UAN Number) के बारे में जा सकते हैं। जिसके लिए आपको Employees Provident Fund Organization की आधिकारिक वेबसाइट पर साइन इन करना होता है। जिसके लिए आपके पास अपना UAN नंबर एवं Password होना अनिवार्य होता है। आपको UMANG ऐप के द्वारा भी UAN नंबर से PF बैलेंस देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
UAN नंबर से PF बैलेंस चेक करें
यदि आप UAN नंबर की सहायता से PF बैलेंस देखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका UAN नंबर आधिकारिक पोर्टल पर Activate हो, एवं आपके पास उसका Password हो। यदि आपका UAN Activate नहीं है तो आप उसे Activate करें। अब आप UAN नंबर से PF बैलेंस देखने की प्रक्रिया देखें:
- सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- EPFO के Member Interface में Member e-SEWA में आप अपने UAN एवं Password को दर्ज करें, एवं Captcha भरने के बाद Sigh IN पर क्लिक करें।
- अपने UAN डैशबोर्ड में जाने के बाद आप View पर जाएं एवं PASSBOOK पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में आपको EPF Passbook & Claim Status के लिए लॉगिन करने के लिए UAN नंबर एवं Password दर्ज करें, Captcha में गणितीय अंक हल कर के भरें और login पर क्लिक करना है।
- नए पेज में आपको आपके नाम, UAN नंबर, PAN नंबर की जानकारी प्रदान की जाती है। आपको उस पेज में Select Member ID में जा कर आप जिस ID का PF देखना चाहते हैं उसका चयन करें।
- Member ID का चयन करते ही आपको View Passbook (NEW: YEAYLY), View Claim Status, View Passbook (OLD: FULL) के विकल्प दिखते हैं। जिसमें से आप NEW YEARLY पर क्लिक करें।
- View Passbook (NEW: YEAYLY) पर क्लिक करने पर आपको जिस वर्ष के PF की जानकारी देखनी है उस वर्ष का चयन करें। आपके सामने जमा किए गए PF एवं Withdraw किए गए PF की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- यदि आप View Claim Status पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके द्वारा किए गए किसी आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त होती है।
- यदि आप View Passbook (OLD: FULL) पर क्लिक करते हैं तो आपको पुरानी तारीखों के अनुसार PF की जानकारी प्रदान की जाती है।
- यदि आप अपनी पासबुक को डाउनलोड या प्रिन्ट करना चाहते हैं तो इसी पेज में आपको Download/Print पर क्लिक करना होता है। जिस से पासबुक डाउनलोड एवं प्रिन्ट हो जाती है।
Umang App से PF बैलेंस कैसे देखें
यदि आप PF की जानकारी UMANG मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो उमंग ऐप को डाउनलोड करें। या आप उमंग के वेब पोर्टल का प्रयोग भी कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया से PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें:
- सर्वप्रथम आप UMANG ऐप पर यह UMANG वेब पोर्टल पर जाएं।
- अब आप उमंग में मोबाइल नंबर एवं MPIN या OTP की सहायता से लॉगिन करें।
- नए पेज में आप सर्च में EPFO सर्च करें।
- EPFO की Services आपको दिखती है, जिनमें से आप View Passbook पर क्लिक करें।
- अब आप अपना UAN नंबर दर्ज करें एवं Get OTP पर क्लिक करें, OTP आने पर उसे दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।
- नए पेज में आपके UAN से लिंक सभी PF अकाउंट की लिस्ट खुल जाती है, आप जिसके PF का बैलेंस देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- आपको अब आपके PF Account की जानकारी जैसे उसमें जमा की जाने वाली राशि, उस से निकाली जाने वाली राशि की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- आप उमंग ऐप पर दिखने वाले इस पेज से पासबुक को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रियाओं का पालन कर आप आसानी से घर बैठे अपने PF बैलेंस की जानकारी को UAN की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। आप दोनों प्रक्रियाओं के द्वारा ही पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
1 thought on “UAN नंबर से PF बैलेंस कैसे चेक करें?”