मोदी ने 1 करोड़ पेंशनधारकों को दिया तोहफा, पेंशनधारक हुए मालामाल, पेन्शनधारको को मिलेगा 10 Pension Scheme का फायदा

इस नई योजना के अनुसार, पेंशनधारकों को 10 विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी मदद प्रदान करने का प्रयास है, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार आ सके।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

Pension Scheme: केंद्र सरकार के द्वारा सभी पेंशनधारकों को एक बहुत बड़ी सुविधा प्रदान की है। क्योंकि सरकार के द्वारा पेंशन स्कीम की शुरुआत की गई है। जिसका लाभ देश के करोड़ों पेंशनधारक उठा सकते है। सभी पेंशनभोगियों की पेंशन एवं उनके स्वास्थ्य को लेकर सरकार के द्वारा उनके हित के लिए अहम कदम उठाए गए है। तो आइए जानते है की सरकार के द्वारा पेंशनभोगियों को कौन कौन सा फायदे प्रदान किए जायेंगे।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
मोदी ने 1 करोड़ पेंशनधारकों को दिया तोहफा, पेंशनधारक हुए मालामाल, पेन्शनधारको को मिलेगा 10 Pension Scheme का फायदा

पेंशनभोगी व्हाट्सएप पर मंगा सकते हैं अपनी पेंशन स्लिप

सभी पेंशनभोगी अब घर बैठे बैठे अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए अपनी पेंशन स्लिप एवं एरियर स्लिप मंगवा सकते है। लेकिन ऐसा करने के लिए सभी पेंशनधारकों को अपने मोबाइल में 9022690226 इस नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद आपको इस नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आसानी से आप अपने व्हाट्सएप पर अपनी पेंशन स्लिप और एरियर स्लिप मंगवा सकते है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पेंशनभोगियों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

पेंशनभोगियों को अगर किसी भी तरह की तकलीफ हो या उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा हो, या फिर उनको कोई भी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है या फिर उनके मेडिकल हेल्प की आवश्यकता पढ़ रही है, तो इसके लिए सभी पेंशनधारक को 14567 इस नंबर पर कॉल करना होगा। वही आपको यह भी जानकारी दे दे की जय टोल फ्री नंबर है। इसलिए इसपर आसानी से बिना किसी रिचार्ज के कॉल की जा सकती है।

पेंशनधारकों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

सरकार के द्वारा सभी पेंशनधारकों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर की शुरुआत की गई है। अगर कोई सरकारी दफ्तर में जाकर घूस की मांग करता है, तो आप इस नंबर पर 9594401866 शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसपर काल करने के बाद आपकी समस्या का तुरंत समाधान किया जायेगा और आपका कार्य संपन्न किया जाएगा।

पेंशनधारकों के घर पर मिलेगी बैंकिंग की सुविधा

आपको बता दे की जो पेंशनधारक बैंक जाने में असमर्थ है। सरकार के आदेश के अनुसार उनको घर पर ही बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। वह घर से सभी लेन देन करने में समर्थ होंगे। अगर आप भी बैंक जाने में असमर्थ है। तो आप भी घर बैठे बैठे इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा।

पेंशनधारकों को नहीं देना पड़ेगा टैक्स

जिन पेंशनभोगियों की आयु 60 वर्ष से 70 वर्ष के बीच है। उन सभी को सीनियर सिटीजन कहा जाता है। वही जिन लोगो की आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है उनको अति सीनियर सिटीजन कहा जाता है। जो सीनियर सिटीजन है उन लोगो को ₹3,00,000 की से पर किसी भी प्रकार का टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। वही यह छूट अति सीनियर सिटीजन के लिए भी लागू होती है। लेकिन उनको 5 लाख रुपए आए तक कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है।

मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस पर मिलता है बड़ा फायदा

देशभर के 1 करोड़ पेंशनभोगियों को मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस पर इनकम टैक्स में ₹50,000 तक का रिबेट मिलता है

पोस्ट ऑफिस सेविंग पर मिलती है छूट

देश में जितने भी पेंशनधारक है, अगर वह सभी अपना सेविंग खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाते है। तो उस अकाउंट में जितना भी पैसा जमा हो उसपर इनकम टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ साथ सीनियर सिटीजन स्कीम के अंतर्गत निवेश करने वालों को 8.2% का ब्याज भी दिया जाता है।

रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी रिकवरी

पेंशनभोगियों की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है: अगर पेंशनधारकों को सेवा के दौरान किसी गलती के कारण अधिक भुगतान कर दिया जाता है। तो उनसे रिकवरी नही की जा सकती है।

किसी भी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार ने पेंशनधारकों को एक खास सुविधा प्रदान की है। वो यह है की अब कोई भी पेंशनधारक किसी भी बैंक में जाकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकता है। चाहे तो उस व्यक्ति का खाता उस बैंक में हो या नहीं।

अब पासबुक पर मिलेगा PPO नंबर

केंद्र सरकार के द्वारा सभी बैंकों को यह निर्देश दिया गया है की सभी पेंशनधारकों की पासबुक पर ही उनका पीपीओ नंबर दर्ज होना चाहिए। यह नंबर उनके लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, और इसका गुम होना बहुती तकलीफदेह हो सकता है।

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने तैयार किया नया सिस्टम

सरकार ने 1 करोड़ पेंशनधारकों के लिए एक सिस्टम शुरू किया है। जिसमे पेंशनधारकों की समस्या को सुलझाने के लिए टोल नंबर की शुरुआत की गई है। इसके लिए आपको 18180 2148 पर कॉल करना होगा। यह टोल फ्री नंबर है। वही अगर आप चाहे तो आप उन्हें व्हाट्सएप पर भी संपर्क कर सकते हैं नंबर 7589002148 पर।

6 thoughts on “मोदी ने 1 करोड़ पेंशनधारकों को दिया तोहफा, पेंशनधारक हुए मालामाल, पेन्शनधारको को मिलेगा 10 Pension Scheme का फायदा”

  1. મારી જન્મ તારીખ પીપીઓમા ખોટી છે, જે ફોર્મ નં. 9 પ્રમાણે છે જે મારી ખરી જન્મ તારીખ (સ્કૂલ લિવિંગ સર્ટિફિકેટ) કરતાં છ વર્ષ ઓછી છે. આની જાણ સ્કીમ સર્ટિફીકેટ આવ્યુ ત્યારે લેખિતમાં રજૂઆત કરી હતી, છતાં સુધારો કર્યો નહિ. જેથી મને ઘણું આર્થિક નુકસાન થાય છે.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें