EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान

सरकार ने EPF, ESIC, और NPS पर ताज़ा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पेंशन से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े शामिल हैं। जानें नई सदस्यता, अंशदान, और पेंशन लाभार्थियों की संख्या की विस्तृत जानकारी।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), कर्मचारी राज्य बीमा (ESIC) और राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी के (NPS) से संबंधित एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी की गई है। सरकार ने EPFO सदस्यों और पेंशन धारकों की जानकारी को प्रकाशित किया है। इस रिपोर्ट में यह जानकारी है की हर वर्ष कितने लोग इसे सब्सक्राइब कर रहे है और इससे जुड़ रहे है। यहां पर इसकी पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान

आप सभी को यह जानकारी दे दें की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सितंबर 2017 के बाद से औपचारिक क्षेत्र में रोजगार से संबंधित आंकड़े जारी करना शुरू कर दिया है। इन आंकड़ों में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), कर्मचारी राज्य बीमा (ESI), और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के अंतर्गत सदस्यता लेने वाले सदस्यों की जानकारी शामिल है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पिछले कई वर्षों के अंतर्गत EPF, ESIC, और NPS में बहुत से लोग जुड़े है। इन तीनों एजेंसियों से प्राप्त हुए आंकड़े यहां पर बताए गए है।

Employees Provident Fund Scheme:

EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान

Employees Provident Fund Scheme:

EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान

National Pension Scheme (NPS):

EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान

भारत में पेरोल रिपोर्टिंग

अप्रैल 2018 से यह मंत्रालय सितंबर 2017 के आगे के समय को कवर करते हुए औपचारिक क्षेत्र में रोजगार से संबंधित आंकड़े जारी कर रहा है। इसमें तीन योजनाओं कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), कर्मचारी राज्य बीमा (ESI), और राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के सदस्यों की जानकारी भी शामिल है।

आप सभी यह भी जाना लीजिए की सब्सक्राइबर्स की संख्या कई श्रोतो से प्राप्त की गई है। इसमें कई जानकारी ओवरलैप भी हो सकता है। इसलिए इस जानकारी में बताए गए आंकड़े जोड़े नहीं जा सकते है। सितंबर 2017 से अप्रैल 2024 तक की अवधि के लिए विस्तृत जानकारी संबंधित संगठनों की वेबसाइटों पर अलग से प्रकाशित की गई है।

धारा 2.1 में डेटा में लिंग के आधार पर जानकारी शामिल है, जैसे:

  • ऐसे नए सदस्य जिन्होंने हाल ही में ईपीएफ की सदस्यता लेना शुरू किया हो।
  • वह सदस्य जिन्होंने अपनी सदस्यता बंद कर दी हो।
  • वह सदस्य जिन्होंने इसमें अपना योगदान फर्ज शुरू किया हो।

धारा 2.2 में ईएसआई के आंकड़े लिंग के आधार पर दिए गए हैं, जिसमें:

  • मौजूदा कर्मचारी जो अंशदान का भुगतान कर रहे हैं,
  • इस अवधि के दौरान नए पंजीकृत कर्मचारी जो अंशदान का भुगतान कर रहे हैं।

3 thoughts on “EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान”

  1. जो पैसा पेंतीस साल तक जमा किया था कि बुढ़ापे में ये पेंशन के रूप में मिलते रहेंगे मगर बहुत पत्र व्यवहार किया है वज़ीर पुर दिल्ली ईपीएफओ में और सूरत में लेकिन किसी भी ईपीएफओ के बाबू के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है मैंने माननीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भारत सरकार को भी लिख कर भेजा है कुछ कार्यवाही होगी तो ठीक है नहीं तो ये बड़ी बड़ी फेंकने वालों को ही नंगा करना होगा क्योंकि महंगाई भी चर्म सीमा से अधिक जा रही है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें