
कई जरूरी काम के लिए हमे पेंशन स्लिप की जरूर पड़ जारी है, ऐसे में हमें कई घंटों तक लाइन पर खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन अब आपको बैंक में लाइन लगाने की ज़रूरत नहीं है।आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल या या कंप्यूटर से ही पेंशन स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। चाहे आपका पेंशन खाता SBI में हो या किसी अन्य बैंक में, हर विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल पर यह सुविधा दे रखी है.
ऐसे डाउनलोड करें अपनी पेंशन स्लिप
- यदि आपका पेंशन खाता SBI में है, तो आपको SBI PensionSeva Portal पर जाना होगा.
- यदि आप पोर्टल पर पहली बार आएं है तो सबसे पहले पोर्टल पर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको “Download Pension Slip / Form 16” ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको 6 महीने पर 1 साल का ऑप्शन मिलेगा, आप अपनी जरूरत के हिसाब से चयन कर सकते है.
- इसके बाद “View” पर क्लिक करके आपको स्लिप मिल जायेगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
इसके अलावा आप इस पोर्टल पर पेंशन ट्रांजेक्शन का पूरा विवरण, Form 16 डाउनलोड और जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति भी देखें सकते है.
SPARSH Portal से भी डाउनलोड कर सकते है पेंशन स्लिप
डिफेंस से रिटायर हुए लोगों के लिए SPARSH Portal एक नया ऑनलाइन तरीका है जिससे वे अपनी पेंशन स्लिप पा सकते हैं।
- सबसे पहले SPARSH Portal पर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद “Pension Slip” वाले सेक्शन में जाएं और जिस महीने और साल की स्लिप चाहिए उसे चुनें.
- सही विकल्प का चयन करने के बाद आपको स्लिप मिल जाएगी.
इस पोर्टल पर आपको अपनी पेंशन की पूरी जानकारी, जीवन प्रमाण पत्र और दूसरे ज़रूरी कागज़ात भी मिल जाएंगे। इससे पेंशन पाने वाले लोगों को अलग-अलग जगह घूमने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
ऑनलाइन काम करना जितना आसान है, उतना ही ध्यान रखने वाली बात भी है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक मत करना। अपना OTP, पासवर्ड या कोई भी अपनी निजी जानकारी किसी को बताना नहीं। अगर कोई तकनीकी दिक्कत आए तो उस वेबसाइट या ऐप की असली हेल्पलाइन पर ही बात करना।