यदि आप कहीं नौकरी करते थे एवं वर्तमान में किसी अन्य जगह नौकरी कर रहे हैं। एवं पिछली कंपनी के EPF प्राप्त करने के लिए आपको नौकरी छोड़ने की तिथि (Date of Exit) की जानकारी होनी चाहिए। नौकरी छोड़ने के बाद यदि आप 2 महीने बेरोजगार रहते हैं एवं EPF (Employees’ Provident Fund) में जमा राशि को Withdraw करना चाहते हैं
इसके लिए भी आपको एग्जिट डेट (Date of Exit) को दर्ज करना होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट की जानकारी को दर्ज करने के बारे में जानेंगे। एवं यदि आप नौकरी छोड़ने की तिथि को भूल गए हैं तो ऐसी स्थिति में आप क्या कर सकते हैं यह सभी जानकारी आप इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।
इस लेख में देखें
एग्जिट डेट क्या है – (Date of Exit)
जिस तारीख को कोई कर्मचारी किसी कंपनी या Employer के अंतर्गत की जाने वाली नौकरी को छोड़ता है उस तारीख को ही Date of Exit कहा जाता है। पहले EPF अकाउंट में यह तारीख Employer द्वारा दर्ज की जाती थी। जिस कारण Employer को बिना बताए या इमरजेंसी की स्थिति में नौकरी छोड़ने पर कर्मचारी के EPF अकाउंट में एग्जिट डेट दर्ज नहीं रहती थी।
इस वजह से उसे withdrawal करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वर्तमान से सरकार द्वारा इस कार्य को करने की सुविधा कर्मचारी को ही प्रदान कर दी गई है। वह EPFO/UAN पोर्टल पर लॉगिन करके एग्जिट डेट को दर्ज कर सकते हैं।
यह भी देखें: यदि आप EPFO में पंजीकृत है अपनी पीएफ पासबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो PF पासबुक का पासवर्ड कैसे बदलें यहाँ से जानें।
पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट दर्ज करें
यदि आप अपने PF Account में Date of Exit दर्ज करना चाहते हैं एवं आपका UAN (Universal Account Number) एक्टिवेट है। तो नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करें:
- सबसे पहले आप EPFO पोर्टल के Member Interface की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं। इसे ही UAN Portal कहा जाता है।
- UAN पोर्टल में पहुँचने पर Member e-SEWA में अपना UAN नंबर एवं Password दर्ज करें। दिया गया Captcha भरें एवं Sign IN पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर Sign IN करने के बाद Manage में जाएँ एवं Mark Exit पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके सभी EPF अकाउंट की सूची या जाएगी, आप जिसमें Exit Date दर्ज करना चाहते हैं उसे चुनें।
- नए पेज में आपको Date of Exit दर्ज करने का विकल्प प्राप्त होता है। आप तारीख दर्ज करें। इसी पेज में आपको नौकरी छोड़ने का कारण (Reason of Exit) भी दर्ज करना होता है, जो इस प्रकार होते हैं:
- Retirement– यदि आपने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के अंतर्गत नौकरी से रिटायरमेंट लिया हो तो इसे चुनें।
- Superannuation– यदि आप 58 साल के होने के बाद रिटायर हुए हैं तो इस विकल्प को चुनें।
- Cession (short of service)– यदि आपने रिटायर होने से पहले ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया हो तो इस विकल्प को चुनें।
- उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद आप Request OTP पर क्लिक करें।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें एवं OK पर क्लिक करें।
इस प्रकार आप पीएफ में Date of Exit दर्ज कर सकते हैं, जिसकी जानकारी आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
यदि नौकरी छोड़ने की तारीख याद नहीं है तो
यदि आपको नौकरी छोड़ने की तारीख याद नहीं है तो आप EPF पासबुक की सहायता से ऑनलाइन आपके अकाउंट में जमा किए गए अंतिम EPF की तारीख देख सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले आप EPFO India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- पोर्टल के मुख्य पेज में Services में जाएँ एवं Employees Services पर क्लिक करें।
- नए पेज में Member Passbook पर क्लिक करें एवं EPF Passbook & Claim Status में अपना UAN नंबर एवं Password दर्ज करें। Captcha कोड भरें एवं Sign IN ओर क्लिक करें।
- अब आपको नए पेज में आपके सभी Member ID दिखती हैं, आप जिसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसे चुनें।
- पासबुक देखने के लिए View Passbook पर क्लिक करें। जिसमें आपको आपके PF एवं पेंशन की जानकारी प्रदान की जाती है।
इस प्रकार आप EPF पासबुक में अंतिम जमा हुई EPF राशि की तारीख देखें, एवं उसके अनुसार ही आप उस महीने के उसके बाद की किसी भी तारीख को दर्ज कर सकते है।
पहले से Date of Exit कैसे देखें
यदि EPF अकाउंट में Date of Exit पहले ही दर्ज हो गई हो, तो ऐसी स्थिति में उसे बदला नहीं जा सकता है। पहले ही दर्ज हो गई Date of Exit को देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सर्वप्रथम UAN पोर्टल पर UAN नंबर एवं Password की सहायता से Sign IN करें।
- पोर्टल पर साइन इन होने के बाद आप View में जाएँ एवं Service History पर क्लिक करें।
- नए पेज में आपको आपकी सभी Member ID, जिन कंपनियों में आपके द्वारा कार्य किया गया उनका नाम, DOJ (Date of Joining), DOE (Date of Exit) की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
इस प्रकार आप आसानी से पीएफ अकाउंट में Exit Date से संबंधित प्रक्रियाओं को कर सकते हैं। EPFO के नियमों के अनुसार यदि आप 2 महीने बेरोजगार हैं तो आप अपने पूरे PF को निकाल सकते हैं। जिसके लिए आपको Date of Exit की आवश्यकता पड़ती है। उपरोक्त प्रक्रियाओं से आप नौकरी छोड़ने की Exit Date देख भी सकते हैं एवं दर्ज भी कर सकते है।
यदि नियोक्ता शेअर जमा नहीं कर रहा है तो उसपर क्या कार्य वाहि होती है और कितने समय में बताये
Sir maine 1 bhi din kaam nahi kiya aur fhir bhi meri pf member id creat hone ke karan main koi bhi member id ka amount withdrawal nahi kar sakta hu aur service less than 2 days hone ke karan ye online bhi exit update nahi ho raha he sir ,mere baar baar request karne par bhi employer unaki side se exit date update nahi kar rahe hai