PF Withdraw Through Umang App: उमंग एप से PF कैसे निकाले?

उमंग एप से PF कैसे निकाले: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पंजीकृत प्राइवेट कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को EPF (Employees’ Provident Fund)

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

उमंग एप से PF कैसे निकाले: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पंजीकृत प्राइवेट कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को EPF (Employees’ Provident Fund) प्रदान किया जाता है। इसे PF (Provident Fund) के नाम भी जाना जाता है। यह कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने वाली एक महत्वपूर्ण निधि है। प्रारंभ से इस से जुड़ी सेवाएं नजदीकी कार्यालय में जा के प्राप्त की जाती थी, वर्तमान में कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

PF Withdraw Through Umang App:  उमंग एप से PF कैसे निकाले?
PF Withdraw Through Umang App: उमंग एप से PF कैसे निकाले?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उमंग एप से पीएफ कैसे निकाले (How to withdraw PF through Umang App) की जानकारी प्रदान करेंगे। UMANG एप सरकार द्वारा लांच किया गया ऐसा एप है जिस से आप अनेक प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। PF से जुड़ी अनेक सेवाओं का लाभ आप उमंग एप से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल के द्वारा आप उमंग एप से पीएफ निकालने की प्रक्रिया देख सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस लेख में देखें:

उमंग एप से PF कैसे निकालें

उमंग एप के माध्यम से पीएफ का आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया के सभी स्टेप्स को फॉलो करें:

Latest Newsपीएफ अकाउंट के नियम 2024 | EPF account Rules in Hindi

पीएफ अकाउंट के नियम 2024 | EPF account Rules in Hindi

  • UMANG एप डाउनलोड करें
    • यदि आपके मोबाइल में उमंग एप नहीं है तो आप अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर या OIS एप स्टोर से UMANG एप इंस्टाल करें।
    • अब आप अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को एप पर रजिस्टर करें एवं OTP की सहायता से लॉगिन करें।
  • EPFO सर्च करें
    • उमंग एप पर जाने के बाद आप एप के सर्च बार में जाएँ एवं EPFO टाइप करें।
    • EPFO टाइप करने के बाद अब आपको EPFO से जुड़ी अनेक सेवाएं दिखती हैं, जिनमें से आप Employee Centric Services में से Raise पर क्लिक करें।
      मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ?
    • अब आप अपना UAN (Universal Account Number) दर्ज करें एवं Get OTP पर क्लिक करें।
    • अब UAN से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।
    • अब आपको आपके EPF अकाउंट से जुड़ी जानकारी (नाम, पति/पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, PAN नंबर) प्राप्त होती है। आपको जानकारी चेक करने के बाद अपना वह बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है जो आपके EPF अकाउंट से लिंक हो।
    • अपने वर्तमान पीएफ अकाउंट की जानकारी देखें एवं Next पर क्लिक करें।
    • अब आप अपना पता दर्ज करें एवं Next पर क्लिक करें।
    • अब यदि आप अपने पीएफ अकाउंट का पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो Form 19 का चयन करें। एवं यदि आप एडवांस पीएफ निकालना चाहते हैं तो Form 31 का चयन करें।
    • अब आप अपने बैंक अकाउंट की पासबुक की स्कैन कॉपी या बैंक चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। जिसका साइज़ 500 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
    • अगर आपकी नौकरी को 5 साल पूरे नहीं हुए हैं एवं आप 50 हजार रुपये से अधिक राशि को पीएफ अकाउंट से निकालते हैं, एवं आपकी वार्षिक आए टैक्स के दायरे में नहीं आती है तो फॉर्म 15 G अपलोड करें। जिस से आपका TDS नहीं कटता है।
  • पूरे आवेदन को भर देने के बाद अब आप अपने मोबाइल नंबर पर OTP भेजें एवं OTP दर्ज करने के बाद किए गए क्लैम को Submit करें।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया द्वारा आप PF का आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा किए गए आवेदन के बाद अगले 3 से 7 काम वाले दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आपके PF का पैसा ट्रांसफ़र कर दिया जाता है। PF एडवांस 3 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

UMANG एप से पीएफ निकालने की आवश्यक शर्तें

  • कर्मचारी के मोबाइल में UMANG एप हों चाहिए। एवं एप को आधार कार्ड से लिंक करना चाहिए।
  • कर्मचारी के UAN नंबर से आधार कार्ड नंबर लिंक होना चाहिए।
  • UAN नंबर Activate होना चाहिए।
  • आपके पास UAN से पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया के अनुसार आप उमंग एप से PF कैसे निकाले की जानकारी देख सकते हैं। किसी भी ऑनलाइन माध्यम से PF से जुड़ी सेवाओं का आवेदन करने के लिए आपको UAN नंबर प्रदान किया जाता है। UAN नंबर को सक्रिय रखना होता है। एवं ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्त करने की सभी शर्तों का पालन करने के बाद आप ऑनलाइन प्रक्रिया कर सकते हैं। उमंग एप से आप EPF से जुड़ी अन्य सेवाओं को भी देख सकते हैं। एवं UAN पोर्टल द्वारा भी ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं।

guest posting
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख लिखें

Latest NewsPF Balance Check: ऑनलाइन ऐसे चेक करें PF बैलेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

PF Balance Check: ऑनलाइन ऐसे चेक करें PF बैलेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें