EPFO मेंबर्स को मिलेगा ₹50,000 का फायदा! जानिए कैसे और कहां करना है क्लेम
EPFO ने EDLI स्कीम में अहम बदलाव किए हैं, जिससे अब नौकरी के पहले साल में निधन, नौकरी में गैप या योगदान न होने की स्थिति में भी ₹7 लाख तक का बीमा लाभ मिलेगा। साथ ही, EPF निकासी प्रक्रिया को भी सरल किया गया है और जल्द ही UPI आधारित निकासी प्रणाली लागू की जा रही है, जिससे फंड ट्रांसफर और भी तेज होगा।