CGHS: सीजीएचएस कार्ड चाहिए, तो जमा कराने होंगे 30000 से 1.20 लाख रुपये, कर्मियों-पेंशनरों को करना होगा ये काम

CGHS कार्ड बनवाने के लिए कर्मियों और पेंशनरों को 30,000 से 1.20 लाख रुपये तक की फीस जमा करनी होगी। जानें प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

केंद्र सरकार के द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए सीजीजीएस बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अब इसको बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। सभी पेंशनभोगी एवं आश्रित पारिवारिक सदस्यों को भी सीजीएचएस जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन इसको बनवाने के लिए भी कुछ शर्ते रखी गई है। जैसे की – पेंशनभोगी निश्चित चिकित्सा भत्ता (एफएमए) का लाभ न उठा रहा हो। आप सभी को यह बता दे की रिटायर्ड कर्मचारियों को विभिन्न वेतनमानों को CGHS बनवाने के लिया फीस को जमा करवाना होगा। इसकी फीस 30 हजार से लेकर 1 लाख २0 हजार के बीच होगी। वर्तमान समय में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 80 शहरों में लोग CGHS का लाभ उठा रहा है। इसका लाभ लगभग 42 लाख लाभार्थी उठा रहे है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
CGHS: सीजीएचएस कार्ड चाहिए, तो जमा कराने होंगे 30000 से 1.20 लाख रुपये, कर्मियों-पेंशनरों को करना होगा ये काम
CGHS: सीजीएचएस कार्ड चाहिए, तो जमा कराने होंगे 30000 से 1.20 लाख रुपये, कर्मियों-पेंशनरों को करना होगा ये काम

पिछले दिनों स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के सीजीएचएस कार्ड को लेकर कई अहम बाते बताई गई है। इसमें CGHS के भुगतान के बारे में भी कई जानकारी प्रदान की गई है। सभी सेवारत कर्मचारियों के लिए अब CHGS बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसको बनवाने के लिए सभी कर्मियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गाइडलाइंस के अनुसार सबसे पहले कर्मचारियों को अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा और उसका प्रिंटआउट निकलवा लेना होगा। उसके बाद उस पत्र को कार्यरत विभाग में जमा करवाना होगा। जिस विभाग में वह पत्र भेजा जाएगा उसके हेड के मंजूरी के बाद सीजीएचएस की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके बाद कर्मचारियों के आवेदन पत्र पर एक हुए दस्तावेजों के जांच की जाएगी। जिसमे कर्मचारी की सेलरी स्लिप, सीजीएचएस कटौती वाले कागजात, आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि जैसे कई अन्य दस्तावेज भी शामिल होंगे। इसके साथ साथ परिवार के सदस्यों के दस्तवेजों को भी चेक किया जाएगा। इन दस्तवेजो के साथ साथ आवेदन पत्र पर सभी की एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगी हुई होनी चाहिए अन्यथा यह पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार के पेंशनभोगी भी CGHS कार्ड बनवाने में सक्षम होगे।

इसके साथ ही उन पर आधारित परिवार के भी CGHS कार्ड जारी होंगे। परंतु उसकी भी कुछ शर्ते है। जिनमे से एक यह भी है की पेंशनभोगी, निश्चित चिकित्सा भत्ता (एफएमए) का लाभार्थी न हो। पेंशनभोगियों को इसके लिए पूरी सदस्यता जमा करवाना होगी। उनके लिए सीजीएचएस कार्ड (आईपीडी कार्ड) के साथ निश्चित चिकित्सा भत्ता प्राप्त करने का विकल्प भी है। इसके लिए नियम तय किए गए हैं। आप सभी यह भी जान लीजिए की पेंशनभिगी अपने सीजीएचएस कार्ड के लिए आवेदन पत्र, सीजीएचएस के अतिरिक्त निदेशक के पास भी जमा करवा सकते है।

आवेदन पत्र के साथ भारत कोष में जमा किए गए सीजीएचएस अंशदान के भुगतान की रसीद की प्रति संलग्न करनी होगी। यह अंशदान (सेवानिवृत्ति के समय मौजूदा सीजीएचएस अंशदान दर का 120 गुना अर्थात 10 वर्षों के बराबर) विभिन्न वेतनमानों के आधार पर तय किया गया है।

अगर कोई पेंशनभोगी 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के वेतन स्तर 1 से 5 के अंतर्गत आते हैं, तो उन्हें जीवन भर के लिए 30,000 रुपये जमा करने होंगे। वेतन स्तर 6 में आने वाले पेंशनभोगियों को 54,000 रुपये की फीस जमा करनी होगी। वेतन स्तर 7 से 11 के पेंशनभोगियों के लिए यह फीस 78,000 रुपये है।

वेतन स्तर 12 या उससे ऊपर के पेंशनभोगियों को जीवन भर के लिए सीजीएचएस कार्ड 1,20,000 रुपये में मिलेगा।केवल यह ही नही बल्कि पेंशनभोगियों को आवेदन पत्र के साथ साथ स्व-सत्यापित पीपीओ/अंतिम पीपीओ/अंतिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति भी जमा करवानी होगी। इसके साथ ही परिवार के पहचान पत्र के तौर पर परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, पैन कार्ड या आरबीआई के दिशा-निर्देशों या फिर कोई अन्य दस्तवेज लगाना होगा। आवेदन पत्र के साथ भारत कोष चालान की प्रति और एफएमए का लाभ लेने या न लेने का प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा।

2 thoughts on “CGHS: सीजीएचएस कार्ड चाहिए, तो जमा कराने होंगे 30000 से 1.20 लाख रुपये, कर्मियों-पेंशनरों को करना होगा ये काम”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें