EPF ACCOUNT MERGE ONLINE: EPF में है एक से ज्यादा अकाउंट तो ऑनलाइन मर्ज ऐसे करें

जब हम एक कम्पनी से दूसरी कम्पनी में नौकरी बदलते है तो PF खाते से जुड़ी कई तरह की परेशानी उठ जाती है. कई कम्पनी

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPF ACCOUNT MERGE ONLINE: EPF में है एक से ज्यादा अकाउंट तो ऑनलाइन मर्ज ऐसे करें

जब हम एक कम्पनी से दूसरी कम्पनी में नौकरी बदलते है तो PF खाते से जुड़ी कई तरह की परेशानी उठ जाती है. कई कम्पनी EPF खाते के लिए नया अकाउंट खोल देती है, जिस वजह से एक UAN के अंतर्गत कई सारे EPF खाते हो जाते है। अलग-अलग अकाउंट होने के वजह से आप अपना सारा बैलेंस एक साथ नहीं देख पाते है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऐसा करने से कई खातों को संभालना भी मुश्किल हो जाता है. कर्मचारी अब EPFO की ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करके अपने सभी EPF खातों को एक ही खाते में मर्ज कर सकते हैं। ये प्रक्रिया सुविधाजनक है, जिसे आप घर बैठे ही पूरा कर सकते है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह लेख में हम आपको EPF में एक से अधिक खातों को ऑनलाइन मर्ज करने की प्रक्रिया बताने वाले है तो आइए जानते है EPF ACCOUNT MERGE ONLINE ऐसे करें।

EPF ACCOUNT MERGE ONLINE ऐसे करें

  • सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में Services पर जाकर For Employees विकल्प पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में ‘One Employee – One EPF Account’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Login पर क्लिक करें और अपना UAN नंबर और पासवर्ड डाले.
  • ‘Manage KYC’ विकल्प पर जाएं और ” Add KYC” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और फिर Submit पर क्लिक कर लीजिए.
  • Services विकल्प पर जाएं और ‘Consolidate Multiple Accounts’ चुनें।
  • ‘Choose Member’ ड्रॉप-डाउन मेनू से उस खाते का चयन करें जिसके लिए आप खाते मर्ज करना चाहते हैं।
  • ‘From Account’ और ‘To Account’ के लिए EPF खाता संख्या चुनें और उसके बाद Verify पर क्लिक करके फॉर्म को Submit कर लीजिए.

इसे भी जाने : PF पासबुक का पासवर्ड बदलने का तरीका देखें

PF अकाउंट मर्ज करने के फायदे

जब आप कोई नई कम्पनी ज्वाइन करते हैं और अपना पुराना UAN नंबर देते हैं, तो पुराना खाता स्वचालित रूप से नए खाते से जुड़ नहीं पाता है। यानी की आपके आपके पुराने खाते में जमा राशि आपके नए खाते में दिखाई नहीं देगी और आप उस पर ब्याज भी नहीं कमा पाएंगे। इस झंझट से बचने के लिए पुराने EPF खाते को अपने नए खाते से मर्ज करना बहुत जरूरी है.

UAN Active होना जरूरी है

किसी भी EPF खाते को मर्ज करने के लिए UAN नंबर का एक्टिव होना बहुत आवश्यक है. UAN एक्टिव न होने पर आप Pf से संबंधित जुड़ी जानकारी को प्राप्त नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी ईपीएफओ ऑफिस में जाकर UAN को Active करना होगा.

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें