UAN Registration & Activation Online

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा नौकरी करने वाले कर्मचारियों को UAN (Universal Account Number) प्रदान किया जाता है। यह 12 अंकों का एक विशिष्ट

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा नौकरी करने वाले कर्मचारियों को UAN (Universal Account Number) प्रदान किया जाता है। यह 12 अंकों का एक विशिष्ट नंबर होता है। जिसकी सहायता से नागरिक अपने EPF (Employees’ Provident Fund) की जानकारी को प्राप्त कर सकता है। UAN नंबर के द्वारा EPF से संबंधित सभी ऑनलाइन प्रक्रियाएं की जा सकती हैं। इस आर्टिकल के द्वारा आप UAN नंबर के पंजीकरण एवं उसके Activation (UAN Registration & Activation) की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
UAN Registration & Activation Online
UAN Registration & Activation Online

UAN पंजीकरण एवं Activation

यदि आप EPF प्रदान करने वाली कंपनी का हिस्सा हैं एवं आप UAN नंबर के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं और उसे Activate करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आप EPFO के Member Interface पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • EPFO पोर्टल पर जाने के बाद आप Important Links में से Activate UAN पर क्लिक करें। UAN एक्टिवेट करें
  • अब आप UAN नंबर या Member ID में से एक दर्ज करें एवं मांगी गई जानकारी जैसे आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब पेज में दिया गया Captcha दर्ज करें, घोषणा के चेक-बॉक्स पर टिक करें एवं Get Authorization Pin पर क्लिक करें। UAN एक्टिवेट की प्रक्रिया
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें एवं Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक करें।
  • अब आपको Sign In करने के लिए Password प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार आपके UAN को Activate कर सकते हैं। यदि आप अपना Password भूल भी जाएं तो यहीं पोर्टल से आप Password Reset कर सकते हैं।

आधार को UAN एवं EPF अकाउंट से लिंक करें

UMANG ऐप की सहायता से आप अपने आधार नंबर को UAN एवं EPF अकाउंट से लिंक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले UMANG ऐप या UMANG वेब-पोर्टल में जाएं।
  • अब यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें एवं फिर Mobile Number एवं MPIN/OTP की सहायता से लॉगिन करें। आधार को UAN एवं EPF अकाउंट से लिंक करें
  • अब आप eKYC Services में जाएं एवं Aadhar seeding Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना UAN नंबर दर्ज करें एवं OTP प्राप्त करें। एवं उसे दर्ज करें।
  • अगले चरण में आप अपना आधार नंबर दर्ज करें, एवं एक और OTP प्राप्त करें।
  • OTP वेरीफाई करें।

इस प्रकार आसान प्रक्रिया के माध्यम से आपका आधार नंबर UAN से लिंक हो जाएगा, जो स्वतः ही EPF से लिंक रहेगा।

अपना UAN जानें

  • UAN नंबर जानने से लिए सर्वप्रथम आप EPFO के Member Interface पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पोर्टल पर जाने के बाद अब आप Important Links में Know Your UAN पर क्लिक करें। UAN की स्थिति देखें
  • अब नए पेज में आप पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आप Captcha Code भरें एवं Request OTP पर क्लिक करें। UAN की स्थिति
  • OTP वेरीफाई करने के बाद आप मांगी गई जानकारी (नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, PAN नंबर) दर्ज करें। Captcha भरें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप Show My UAN पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपको आपका UAN नंबर प्राप्त हो जाएगा। जिस से आप EPF संबंधी ऑनलाइन कार्य कार सकते हैं।

UAN Activation हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ESIC कार्ड
  • बैंक पासबुक

UAN की विशेषताएं एवं लाभ

  • Universal Account Number (UAN) की सहायता से EPF संबंधित अनेक ऑनलाइन कार्य आसानी से हो जाते हैं।
  • UAN कर्मचारी के सभी EPF अकाउंट को एक ही स्थान पर मैनेज करता है।
  • यदि कर्मचारी नौकरी बदलता है तो UAN की सहायता से वह आसानी से अपने पिछले EPF को ट्रांसफर कर सकता है।
  • UAN देश में EPF प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के आंकड़ों को केन्द्रीकृत करने में सहायक है।
  • UAN Activation करने के बाद नागरिक EPFO पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • UAN Verification की सहायता से किसी भी कंपनी/विभाग पर कर्मचारी के सत्यापन का भार नहीं रहता है।

UAN का रजिस्ट्रेशन एक आसान प्रक्रिया है, Activation के बाद कर्मचारी आसानी से EPF अकाउंट से जुड़ी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही UAN होने पर कर्मचारी यदि नौकरी भी बदलता है तो उसका नया और पुराना EPF अकाउंट एक साथ जुड़ा होता है।

UAN Registration & Activation Online से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न: UAN Registration & Activation Online करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर: UAN Registration & Activation Online करने की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in है।

प्रश्न: क्या UAN से प्राप्त होने वाली सुविधाओं को ऑफलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है?

उत्तर: नहीं, UAN से प्राप्त होने वाली सुविधाओं को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। ऑफलाइन कार्यों के लिए आपको क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय से संपर्क करना होता है।

प्रश्न: UAN पंजीकरण का शुल्क कितना है?

उत्तर: UAN पंजीकरण एक निशुल्क प्रक्रिया है। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होता है।

प्रश्न: UAN के माध्यम से ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर कैसे की जा सकती है?

उत्तर: UAN के माध्यम से ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर (EPF transfer) करने के लिए आपका आधार नंबर UAN से लिंक होना अनिवार्य होता है।

3 thoughts on “UAN Registration & Activation Online”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें