EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के तहत PF (Provident Fund) और Pension Scheme निवेश करने के लिए एक लोकप्रिय योजना है. पेंशन कैलकुलेटर निवेश राशि का हिसाब लगाने और रिटायरमेंट के समय कितनी राशि मिलने वाली है उसकी कैलकुलेशन करने में मदद करती है.
Pension Calculator
कर्मचारी के द्वारा हर महीने PF खाते में जो राशि जमा होती है उसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों का योगदान शामिल होता है. इसमें Employer का योगदान 3.67% PF और 8.33% पेंशन योजना में जमा होता है. इसके अलावा EDLI योजना के तहत, खाताधारक की असमय मृत्य होने पर उसके नॉमिनी को 7 लाख तक का इंश्योरेंस लाभ मिलता है.
PF अकाउंट से पेंशन और EDLI Benefit की गणना कैसे करें
कोई भी कर्मचारी ईपीएफओ की वेबसाइट पर पेंशन और EDLI बेनिफिट्स कैलकुलेशन कर सकते है. यह फीचर EPFO सब्सक्राइबर को अपने पेंशन और EDLI लाभ को कैलकुलेशन करने की सुविधा प्रदान करता है. इसके माध्यम से हम अपनी इनकम के बारे में सभी जानकारी चेक कर सकते है. आइए जानते है PF अकाउंट में कितना मंथली पेंशन और EDLI बेनेफिट्स मिलेगा.
EDLI Benefits Calculator
- सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में Online Services टैब में “EDLI and Pension Calculator” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज में “EDLI & Pension Calculator” विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जहां पर आपको EPFO मेंबर की मृत्यु की तारीख, Average Progressive Balance और मृतक की पिछले 12 महीनों की एवरेज सैलरी की जानकारी दर्ज करनी है.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Show Updated Calculation” विकल्प पर क्लिक कर लीजिए.
- इसके बाद आपको EDLI बेनिफिट्स अकाउंट का पता चल जायेगा.
Pension Calculation ऐसे चेक करें
- ‘Pension Calculator’ विकल्प पर जाएं.
- अब आपसे एम्प्लॉय की जन्म तिथि, नौकरी ज्वाइन करने और निकास तिथि( Exit Date) पूछी जाएगी, जिसे भरने के बाद Show/Update Details विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको 58 साल की उम्र पूरी होने की तारीख, अर्ली पेंशन के लिए 50 साल की उम्र और मंथली पेंशन अमाउंट के लिए पेंशन स्टार्टिंग डेट कैलकुलेट करके दिखा देगा.
- यदि आप 50 साल से पहले पेंशन की राशि प्राप्त करना चाहते है तो ले सकते है लेकिन पेंशन की रकम कम हो जायेगी. वहीं 58 साल होने पर पूरा पेंशन लाभ मिलेगा.
- इसके बाद आप कैलकुलेटर में पेंशन Starting Date और पेंशन के लिए सैलरी डालकर show/ update details पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी मंथली पेंशन अकाउंट दिख जाएगी.
ध्यान दें, कर्मचारी जमा बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजना (EDLI) मृत्यु लाभ प्रदान करता है, यदि कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है। EDLI लाभ की गणना निम्नलिखित सूत्र का उपयोग करके की जाती है:
EDLI लाभ = (मंथली वेतन x 30 महीने) + (कर्मचारी द्वारा जमा किए गए कुल योगदान + नियोक्ता द्वारा जमा किए गए कुल योगदान)
कुल मृत्यु लाभ = न्यूनतम मृत्यु लाभ या ऊपर गणना की गई राशि, जो भी अधिक हो।
जरूरी जानकारी जान लें
- EDLI लाभ केवल तभी तय होता है, जब कर्मचारी ने कम से कम 12 महीने योगदान दिया हो या मृत्यु सेवा के दौरान हुई हो.
- यदि PF खाताधारक की मृत्यु अप्रैल, 2022 में हुई है तो प्रोसेसिव बैलेंस अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक कैलकुलेटर किया जाएगा.
- ये कैलकुलेटर केवल सुपरएनुएशन पेंशन और अर्ली( जल्दी) पेंशन ही कैलकुलेटर करता है.