EPFO Rule Change: FAT के बिना अटक जाएगा UAN, नौकरी पर पड़ सकता है असर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में EPFO ने बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत FAT सिस्टम को लॉन्च किया गया है जिसके तहत आप UAN नंबर जनरेट कर पाएंगे।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

EPFO Rule Change: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल ही में दो बड़े बदलाव किए हैं जिससे कर्मचारियों को अब नौकरी चेंज करने में नया UAN नंबर नहीं लेना होगा। जी हाँ फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम के तहत आपका जो UAN नंबर बनेगा वह पूरी नौकरी के दौरान एक ही रहने वाला है। EPFO ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह पीएफ अकाउंट को भरोसेमंद और सिक्योर कर सके।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें- कब तक आएगा आपके पीएफ खाते में ब्‍याज का पैसा?

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पूरी जिंदगी रहेगा एक ही UAN नंबर

यह सबसे बड़ा फैसला लिया गया है कि अब कर्मचारी का पूरी जिंदगी भर केवल एक ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर रहने वाला है, इस दौरान वो चाहे कितनी भी नौकरियां बदलता है। नए नियम के तहत यदि आप एक नौकरी छोड़कर दूसरी करते हैं तो आपका दूसरी जगह भी पुराना वाला ही UAN नंबर रहने वाला है।

पहले नौकरी बदलने पर कर्मचारी को कई समस्या झेली होती थी लेकिन अब यह समस्या खत्म हो जाएगी। EPFO ने यह कड़े नियम फर्जी अकाउंट को रोकने और धोखाधड़ी से बचने के लिए शुरू किए हैं।

क्या है नई तकनीक?

इस नई तकनीक का नाम फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल आप उमंग ऐप पर UAN जनरेट के लिए कर सकते हैं। अब आपकी पहचान से UAN नंबर एक्टिव होगा।

कर्मचारियों को मिलेंगे ये फायदे

पीएफ को सुरक्षित रखने के लिए इन बदलाव को किया गया है। इससे कर्मचारियों को कई लाभ मिलने वाले है।

  • इन बदलाव से आपके एक ही UAN में आपको पूरा PF रिकॉर्ड सुरक्षित रहने वाला है।
  • अब यदि आप नौकरी चेंज करते हैं तो आसानी से पीएफ पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और पैसे भी निकाल सकते हैं।
  • इन बदलावों से अब आपको रिटयरमेंट के बाद पेंशन से जुड़ी कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है।
  • अब कोई फर्जी अकाउंट अथवा गलत यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं बना पाएगा क्योंकि फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को शुरू किया गया है।

ये बदलाव कई कर्मचारी और कंपनियों के लिए मुश्किल लग रहें हैं लेकिन बाद यही आपके काम अधिक आने वाले हैं। आपका पीएफ पैसा सुरक्षित रहेगा और इसकी प्रक्रिया पारदर्शी हो पाएगी।

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें