Old Pension Scheme: वित्त मंत्री का बड़ा बयान, OPS पर कोई प्रस्ताव नहीं, जानें सरकार ने क्यों बनाई दूरी

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बड़ा बयान दिया है कि फिलहाल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली में कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। इस खबर से कर्मचारी निराश हो सकते हैं।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

Old Pension Scheme: क्या आप वे कर्मचारी हैं जो लम्बे समय से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली की उम्मीद का इन्तजार कर रहें हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में साफ़ जवाब दे दिया है कि केंद्र सरकार के पास नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन बहाल करने का अभी कोई भी प्रस्ताव नहीं है। इसके साथ वित्तीय मंत्री ने इसकी पीछे के कारण को भी बताया है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सके इसके लिए सरकार के पास कोई भी अन्य खजाना नहीं है। इससे सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा था जिस कारण एनपीएस लागू करना पड़ा।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें- PF में जमा पैसा बन सकता है आपकी लाइफलाइन! मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत निकालें इतना कैश

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

NPS में सुधार और नया ऑप्शन UPS

वित्त मंत्री का कहना है कि सरकार लगातार NPS को और भी बेहतर बनाने के लिए काम पर लगी हुई है। बता दें तत्कालीन वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया था जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के पेंशन लाभ को सुरक्षित करना था।

समिति में नया फैसला लिया गया जिसके तहत NPS में एक नया विकल्प भी शामिल किया जो कि UPS ऑप्शन है। इसका पूरा नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम है। यह कर्मचारियों को मिलने वाले सरकारी लाभ एवं पेंशन के लिए बनाया गया है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) क्या है?

कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन दिलाने के लिए सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शुरू किया था। यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दी है।

  • कर्मचारी यदि इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो उनकी न्यूनतम 25 साल की सेवा होनी जरुरी है।
  • अगर कर्मचारी 10 साल की सेवा करते हैं तो उन्हें हर महीने 10 हजार रूपए पेंशन मिलेगी।
  • यदि अचानक कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत लाभ परिवार को दिया जाएगा।
  • रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को पेंशन मिलेगी उसकी गणना सेवानिवृति से पहले के 12 महीनों की बेसिक सैलरी का 50% हिस्सा होता है।

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें