अब पति नहीं, बच्चे बनेंगे परिवारिक पेंशन के हकदार! महिला पेंशनर्स को सरकार ने दी बड़ी छूट

महिला पेंशनर्स के निधन पर अब उनके पति नहीं, बल्कि बच्चे होंगे पेंशन के हकदार। EPS-95 में हुए इस बदलाव ने वित्तीय सुरक्षा के नियमों को बदल दिया है। जानिए कैसे यह नई व्यवस्था महिला कर्मचारियों के परिवारों को देगा स्थायित्व और बच्चों को मिलेगा जीवनभर का सहारा।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

अब पति नहीं, बच्चे बनेंगे परिवारिक पेंशन के हकदार! महिला पेंशनर्स को सरकार ने दी बड़ी छूट

अब पति नहीं, बच्चे बनेंगे पारिवारिक पेंशन के हकदार—सरकार ने Employees’ Pension Scheme-EPS 95 के तहत एक क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए महिला पेंशनर्स के हित में बड़ा बदलाव किया है। इस नए प्रावधान के तहत यदि किसी महिला पेंशनर की मृत्यु हो जाती है, तो उनके पति के बजाय उनके बच्चे पारिवारिक पेंशन पाने के प्राथमिक हकदार होंगे। यह कदम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा को नई मजबूती देने के लिए उठाया गया है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें: EPF बैलेंस चेक करने में आ रही है दिक्कत? यहां जानिए मिनटों में बैलेंस देखने का सबसे आसान तरीका

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बच्चों को मिलेगी सीधी पेंशन, पति होंगे बाहर

सरकार द्वारा संशोधित नियमों के अनुसार, महिला पेंशनर की मृत्यु के बाद पेंशन की राशि अब उनके पति को नहीं दी जाएगी, बल्कि दो बच्चों को सीधे प्रदान की जाएगी। ये बच्चे 25 वर्ष की आयु तक मासिक पेंशन के पात्र होंगे। उन्हें यह राशि विधवा पेंशन का 25% के अनुपात में मिलेगी। यह व्यवस्था महिला कर्मचारियों के परिवार को एक स्थिर और भरोसेमंद वित्तीय आधार देने में कारगर साबित होगी।

यह भी देखें: सरकारी नौकरी में मिलने वाले सभी भत्तों की पूरी लिस्ट PDF के साथ

विकलांग बच्चों के लिए जीवनभर पेंशन

इस नीति में सबसे मानवीय पहलू यह है कि यदि महिला पेंशनर के बच्चे मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग हैं, तो वे आयु सीमा की बाध्यता के बिना आजीवन पेंशन पाने के पात्र होंगे। यह विशेष प्रावधान यह सुनिश्चित करता है कि ज़रूरतमंद बच्चों को जीवनभर आर्थिक सहयोग मिलता रहे। यह निर्णय केवल आर्थिक राहत नहीं बल्कि सामाजिक समावेशिता की दिशा में भी एक सशक्त प्रयास है।

यह भी देखें: EPS 1995: भिखारियों से भी कम पेंशन! कर्मचारी बोले- सरकार और EPFO की ये कैसी लाचारी?

पात्रता और पेंशन की संरचना

इस संशोधित ढांचे के तहत, दो बच्चों को ही एक समय में पेंशन प्राप्त हो सकती है। यदि महिला पेंशनर के पति जीवित हैं तो उन्हें अब इस योजना के अंतर्गत कोई पेंशन नहीं मिलेगी। वहीं यदि पति की मृत्यु पहले हो चुकी हो, तो बच्चों को विधवा पेंशन का 75% मिलेगा। विकलांग बच्चों को आजीवन पूर्ण पेंशन का लाभ मिलेगा, भले ही वे किसी भी उम्र के हों।

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें