PPO नंबर गुम हो गया? ये तरीका अपनाएं और मिनटों में करें ऑनलाइन डाउनलोड!

अगर आपका PPO नंबर गुम हो गया है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से EPFO वेबसाइट, UMANG ऐप या DigiLocker के जरिए इसे मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं। यह नंबर पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए अनिवार्य होता है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

PPO नंबर गुम हो गया? ये तरीका अपनाएं और मिनटों में करें ऑनलाइन डाउनलोड!
PPO नंबर

यदि आपका PPO नंबर कहीं खो गया है और आपको याद नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप इस नंबर को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं.  बस कुछ ही मिनटों में। जिन भी व्यक्तियों को पेंशन मिलती है उनके पास एक पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर होता है. पेंशन से जुड़े कई काम करने के लिए इस नंबर की जरूरत होती है, जैसे – जीवन प्रमाण पत्र देना हो, अपनी पेंशन का स्टेटस देखना हो या कोई शिकायत करनी हो, हर जगह PPO नंबर चाहिए होता है.

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार ने कई ऑनलाइन तरीके दिए हैं जिनसे आप अपना PPO नंबर फिर से जान सकते हैं। आप EPFO की वेबसाइट, UMANG ऐप, DigiLocker और दूसरी जगहों से घर बैठे ही यह जानकारी पा सकते हैं। इस लेख में आपको बताया जाएगा कि इन तरीकों से आप कैसे आसानी से अपना PPO नंबर दोबारा हासिल कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPFO वेबसाइट के माध्यम से ऐसे प्राप्त करें PPO नंबर

  • सबसे पहले EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको “Pensioners’ Portal”  मिलेगा, उस पर क्लिक कर लें.
  • इसके बाद आपको “Know your PPO number” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको  अपनी पहचान सत्यापित करने और पीपीओ नंबर ढूंढने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे -पीएफ खाता नंबर, बैंक खाता नंबर आदि.
  • पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपना  पीपीओ नंबर स्क्रीन पर मिल जायेगा.

इसके अलावा आप पीपीओ नंबर जानने के लिए संबंधित कार्यालयों से संपर्क कर सकते है.

UMANG ऐप के जरिये PPO नंबर मिनटों में पाएं

नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार सरकार ने एक UMANG नाम का ऐप बनाया है। यह ऐप बहुत काम का है और इसमें EPFO की सेवाएं भी मिलती हैं। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप खोलें.
  • वेबसाइट के होम पेज में EPFO वाले सेक्शन में जाएं और “Know your PPO number” का ऑप्शन चुनें.
  • अब अपना पीएफ खाता नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज कर लें.
  • इसके बाद आपके सामने PPO number आ जायेगा.

DigiLocker में रखें अपने सरकारी दस्तावेज

DigiLocker भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल लॉकर सेवा है. इसमें आप अपने सरकारी दस्तावेज़ों को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन स्टोर कर सकते है. दि आपने अपने UAN नंबर से EPFO सेवाएं DigiLocker में जोड़ी हुई हैं, तो आप “Employees Provident Fund Organisation” को चुनकर ePPO दस्तावेज़ डाउनलोड कर सकते हैं। यह दस्तावेज़ “Saved Documents” सेक्शन में उपलब्ध होगा, जिसे कभी भी देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।

EPFO हेल्पलाइन से पाएं PPO नंबर

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपना पीपीओ नंबर खोज नहीं पा रहे है तो अप ईपीएफओ की हेल्पलाइन नंबर 1800 11 8005 पर फोन कर सकते हैं। यह नंबर बिल्कुल फ्री है। फोन करने पर ईपीएफओ के अधिकारी आपको बताएंगे कि आपको क्या करना है और आपका पीपीओ नंबर ढूंढने में भी मदद करेंगे।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने पेंशन पाने वालों के लिए SAMPANN नाम का एक पोर्टल बनाया है। आप उस पर लॉग इन करके भी अपना PPO नंबर जान सकते हैं।

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें