यूएएन नंबर कैसे बनाएं? How To generate UAN yourself

UAN नंबर कैसे जनरेट करते हैं, ये क्या काम आता है, आइए जानते हैं

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

यूएएन नंबर कैसे बनाएं: किसी भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पंजीकृत प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को EPF (Employees’ Provident Fund) प्रदान किया जाता है। EPF से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए संगठन द्वारा UAN पोर्टल लांच किया गया है। जिस पर किसी भी सेवा का आवेदन करने के लिए कर्मचारी को UAN (Universal Account Number) का प्रयोग करना होता है। यह UAN नंबर सामान्यतः कर्मचारी को Employer द्वारा प्रदान किया जाता है।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
यूएएन नंबर कैसे बनाएं? How To generate UAN yourself
How To generate UAN yourself

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आप खुद से UAN नंबर कैसे बनाएं। आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया के द्वारा आप आसानी से अपना UAN नंबर बना सकते हैं। UAN नंबर बन जाने के बाद आप अपने पीएफ अकाउंट को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से मैनेज कर सकते हैं। जैसे आप पीएफ निकालने का आवेदन, ट्रांसफ़र करने का आवेदन, पीएफ पासबुक देखने के लिए आदि का लाभ UAN की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूएएन नंबर कैसे बनाएं

यूएएन नंबर बनाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

यूएएन पोर्टल में जाएँ

मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें

  • नए पेज में अब आपको अपना आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद दिया गया Captcha कोड भरें। एवं Get OTP पर क्लिक करें। generate UAN yourself
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें एवं Submit पर क्लिक करें।

अपनी रोजगार स्थिति चुनें

  • अब आप यह बताएं कि क्या आप वर्तमान में किसी प्राइवेट नौकरी में काम कर रहे हैं। Yes और No में से टिक करें।

अपनी रोजगार श्रेणी चुनें

  • यदि आपके द्वारा Yes पर टिक किया गया है तो आपके सामने एक सूची होगी जिसमें से आप विकल्प चुनें।
    • आप EPFO से संबंधित संस्थान में काम करते हैं।
    • आप non-EPFO से संबद्ध संस्थान में काम करते हैं।
    • आप स्वयं के संगठन (स्वरोजगार) में काम करते हैं।
    • आप व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा संचालित संगठन के लिए काम करते हैं।

स्वरोजगार की स्थिति में

  • यदि आप स्वरोजगार को चुनते हैं तो आपको आपके काम की जानकारी देनी होती है जैसे आप क्या स्वरोजगार करते हैं। इनमें वकील, डॉक्टर आदि पेशे होते हैं। एवं Submit पर क्लिक करें।

आधार विवरण दर्ज करें

  • अब आपको निम्न जानकारियों को दर्ज करना हैं एवं अंत में Generate OTP पर क्लिक करना है:
    • आधार नंबर
    • Captcha code

आधार ओटीपी सत्यापित करें

  • अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होता है। जिसे दर्ज करें। तब आप आगे की प्रक्रिया को सबमिट कर सकते हैं।

UAN को बनाने में यदि आप को किसी प्रकार की समस्या आती है या आप सहायता चाहते हैं तो आप UAN पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1800118005 पर संपर्क कर सकते हैं। इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से UAN नंबर को बना सकते हैं। यदि इस प्रक्रिया से आपको UAN नंबर नहीं प्राप्त होता है तो आप अपनी कंपनी के HR विभाग से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद आपको आसानी से UAN मिल जाएगा।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें