सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों की मौज, 25% की बढ़ोतरी, अब इस तरह से होगा कैलकुलेशन प्रतिशत

50% DA से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा फायदा होगा। DA में 25% की बढ़ोतरी के साथ, बच्चों की शिक्षा भत्ता, बच्चों की देखभाल भत्ता, ग्रेच्युटी सीमा, ड्रेस भत्ता, और दैनिक भत्ता भी 25% बढ़ जाएंगे। जानिए, कैसे होगा कैलकुलेशन और इसका प्रभाव।

rohit

Written by Rohit Kumar

Published on

केंद्र कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि सरकार ने DA यानी के महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दे की सरकार ने न की महंगाई भत्ता बल्कि कई अन्य भत्ते को बढ़ाने का निर्णय भी लिया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य सरकार भी धीरे-धीरे इसको अपने राज्यों में लागू करेंगी। जिससे राज्य सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों की पेंशन में बढ़ोतरी होगी। इससे सभी को काफी लाभ प्राप्त होगा।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों की मौज, 25% की बढ़ोतरी, अब इस तरह से होगा कैलकुलेशन प्रतिशत

50% DA के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिश हुई लागू

आपको बता दे की सातवें वेतन आयोग के प्रावधान के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50 % पहुंच जाएगा। उसके बाद इसको मूल वेतन में जोड़ दिया जाएगा। इसके साथ-साथ कई अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। सातवें वेतन आयोग के द्वारा पहले से ही इस सिफारिश के लिया मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जैसे ही DA 50% तक पहुंचता है, इसे कर्मचारियों के बेसिक पे में शामिल कर दिया जाएगा।

हमारे व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मूल वेतन के साथ बढ़ गए भत्ते

जब मूल वेतन में बढ़ोतरी होगी तो कर्मचारियों के भत्ते में भी बढ़ोतरी हो जायेगी। उदाहरण के लिए, मकान किराया भत्ता (HRA), बच्चों की शिक्षा भत्ता, और बच्चों की देखभाल के लिए विशेष भत्ता बढ़ जाएगा। इसके साथ-साथ हॉस्टल सब्सिडी भी प्राप्त होगी। ट्रांसफर की स्थिति में डीए मिलेगा। ग्रेच्युटी की सीमा भी डीए के साथ बढ़ जाएगी। केवल यह ही नहीं बल्कि अपने वाहन के लिए माइलेज भत्ता भी प्राप्त होगा। ड्रेस और दैनिक भत्ता भी प्राप्त होगा।

अब इस तरह से होगा वेतन का कैलकुलेशन

इसको इस प्रकार से समझा जा सकता है की कोई भी एक व्यक्ति केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करता है और उसको सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों के अनुसार मकान किराया यानी के किराया भत्ता प्रदान किया जा रहा है। HRA का अनुपात X, Y और Z श्रेणी के शहरों के लिए क्रमशः 24%, 16% और 8% है। यह व्यवस्था 1 जुलाई 2017 से लागू है। इस व्यवस्था के अंतर्गत जैसे ही महंगाई भत्ता 25% पहुंच जाता है। HRA रिवाइज होकर क्रमशः 27%, 18% और 9% हो जाएगा। इसी प्रकार से जब महंगाई भत्ता यानी के DA 50 % पहुंचता है तो HRA एक्स श्रेणी के शहरों में 30%, Y श्रेणी के शहरों में 20%, और Z श्रेणी के शहरों में 10% हो जाएगा।

25% तक इन भत्ते मे होगी वृद्धी

सातवें वेतन आयोग के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50 % पहुंच जाएगा। तो बच्चों का शिक्षा भत्ता में 25 % की बढ़ोतरी की जाएगी। उदाहरण के लिए मान लीजिए की किसी कर्मचारी को वर्तमान में बच्चे के शिक्षा भत्ते के रूप में 2250 रुपए प्रदान किए जाते है। तो वह बढ़कर 2850 रुपए हो जायेगा।

इसके साथ-साथ जब DA 50 % होगा तब अन्य भत्ते में भी 25% की वृद्धि होगी, जैसे कि बच्चों की देखभाल भत्ता, ग्रेच्युटी सीमा, ड्रेस भत्ता, और दैनिक भत्ता। अब आप सोच रहे है की ऐसा क्यों होगा तो आपको बता दे की ऐसा इसलिए होगा क्योंकि सभी भत्ते भी DA से जुड़े हुए है। जैसे-जैसे DA में बढ़ोत्तरी होगी वैसे-वैसे बाकी भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी।

eps 95 pension latest news
अब पेंशन से संबंधित समस्याओं के बारे में लेख

4 thoughts on “सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों की मौज, 25% की बढ़ोतरी, अब इस तरह से होगा कैलकुलेशन प्रतिशत”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें